राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर : कलेक्टर जगरूप सिंह यादव ने जामडोली मानसिक विमंदित गृह में बच्चों के साथ किया पौधारोपण

जयपुर जिला कलेक्टर जगरूप सिंह यादव ने सोमवार को जामडोली में मानसिक विमंदित गृह में बच्चों के साथ पौधारोपण किया. जहां मौके पर कई अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे.

plantation programme in jamdoli, jaipur news, जयपुर खबर

By

Published : Aug 5, 2019, 8:30 PM IST

जयपुर. जिला कलेक्टर जगरूप सिंह यादव ने सोमवार को जामडोली में मानसिक विमंदित गृह में बच्चों के साथ पौधारोपण किया. जिला कलेक्टर के साथ पटवारी, तहसीलदार और कलेक्ट्रेट के अधिकारियों ने भी पौधे लगाने का काम किया. साथ ही सभी ने पौधे लगाकर उनकी सार संभाल का भी संकल्प लिया.

पौधारोपण कार्यक्रम के तहत मानसिक विमंदित गृह परिसर में करीब 300 पौधे लगाए गए. जिनमें अशोक, पीपल, बरगद, नीम, आम, जामुन, अर्जुन सहित विभिन्न प्रजातियों के छायादार व फलदार पौधे लगाए गए. जिला कलेक्टर जगरूप सिंह यादव ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को संकल्प दिलाया कि पौधा लगाकर उनकी देखभाल भी करें.

कलेक्टर जगरूप सिंह यादव ने विमंदित गृह में बच्चों के साथ किया पौधारोपण

विमंदित गृह के बच्चो ने भी काफी उत्साह के साथ पौधे लगाएं. जिला कलेक्टर जगरूप सिंह यादव ने कहा कि सभी को पांच-पांच पौधे लगाने चाहिए और उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी भी लेनी चाहिए ताकि प्रदेश में हरियाली ही हरियाली नजर आए. हरियाली बढ़ने से पर्यावरण संरक्षण को भी बढ़ावा मिलेगा.

पढ़ें: भाजपा ही नहीं निर्दलीय विधायकों ने भी किया...आर्टिकल 370 को हटाने का समर्थन

जिला कलेक्टर जगरूप सिंह यादव ने बताया कि जयपुर जिले में सभी जगह पर पौधारोपण कार्यक्रम चलाया जा रहा है. सभी पंचायतों में भी सौ-सौ पौधे लगाए गए हैं. वन विभाग की नर्सरियो में आमजन के लिए भी पौधे उपलब्ध है. सभी को पौधारोपण करना चाहिए. उन्होंने बताया कि वन विभाग की ओर से भी जयपुर जिले में करीब पांच लाख पौधे लगाए गए हैं.

पढ़ें: आर्टिकल 370 का संकल्प पारित होते ही इस BJP विधायक का भी 'संकल्प' हुआ पूरा...1990 से जारी था

पौधारोपण के बाद जिला कलेक्टर जगरूप सिंह यादव ने मानसिक विमंदित गृह का दौरा करके व्यवस्थाओं का जायजा लिया. कलेक्टर ने विमंदित गृह के बच्चों से मुलाकात की. बच्चों ने कलेक्टर को अपनी विभिन्न कलाओं का भी प्रदर्शन दिखाया. बच्चों ने संगीत, नृत्य और गायन की प्रस्तुतियां पेश की. कलेक्टर जगरूप सिंह यादव ने बच्चों की कलाओं की खूब सराहना की. इस मौके पर कलेक्टर ने भी मानसिक विमंदित गृह के बच्चों को ड्रेस वितरित की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details