राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पेट्रोल पंप हड़ताल: कई पेट्रोल पंप पर हड़ताल का असर नहीं दिखा तो वहीं ऑफिस जा रहे कुछ लोगों को करनी पड़ी छुट्टी - rajasthan petroleum dealers association

पेट्रोल पंप की हड़ताल होने के चलते वाहन का उपयोग करने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ग्राहकों ने कहा कि पेट्रोल पंप बंद होने की जानकारी नहीं थी और जब पेट्रोल भरवाने आए तो पता चला पेट्रोल पंप बंद है. ऐसे में गाड़ी रिजर्व में चली गई. इसी कारण से आज ऑफिस की छुट्टी करनी पड़ रही है.

जयपुर समाचार, राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन, राजस्थान पेट्रोल पंप हड़ताल, jaipur news, rajasthan petroleum dealers association, rajasthan petrol pump strike

By

Published : Oct 23, 2019, 4:55 PM IST

जयपुर.राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के आह्वान पर प्रदेश भर के पेट्रोल पंप बंद हैं. हड़ताल होने के बावजूद भी जयपुर के कई पेट्रोल पंप ने चालू हैं. एसोसिएशन ने कहा कि खुले हुए पेट्रोल पंप को बंद करवाया जा रहा है. आपको बता दें कि प्रदेश में चार हजार से ज्यादा पेट्रोल पंप संचालक हड़ताल पर हैं. लेकिन जयपुर के चार पेट्रोल पंप खुले हैं.

राजस्थान में पेट्रोल, डीजल पर वैट दरें घटाने की मांग

आपातकालीन वाहन जैसे अग्निशमन, एंबुलेंस वाहन आदि को आपूर्ति दी जा रही है. आपको बता दें कि पड़ोसी राज्यों के मुकाबले राजस्थान में वैट की दरें ज्यादा होने से पेट्रोल पंपों पर डीजल की खपत कम हो गई है. इस कारण पेट्रोल पंप बंद होने की कगार पर पहुंच चुके हैं.

यह भी पढ़ें- जयपुर के SMS मेडिकल कॉलेज में Ragging का मामला, 7 छात्र निलंबित

राजस्थान में आयल डिपो की अधिक दूरी होने के चलते सीमावर्ती जिले जैसे- श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ में पेट्रोल, डीजल की कीमतें अधिक हैं. पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने बताया कि पड़ोसी राज्यों की तरह राजस्थान में भी पेट्रोल और डीजल पर वैट की दरें घटानी चाहिए, जिससे कि सरकार का राजस्व बढ़े और कंपनियों को भी घाटा न उठाना पड़े. एक दिन की सांकेतिक हड़ताल से डीलर्स को 40 करोड़ का नुकसान होने की संभावना जताई जा रही है. बता दें एक दिन में 1.10 करोड़ लीटर डीजल की खपत होती है. वहीं पेट्रोल की करीब 54 लाख लीटर प्रतिदिन की खपत होती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details