जयपुर.भारतीय नववर्ष की पूर्व संध्या पर शहर में हनुमान चालीसा की चौपाइयां गुंजायमान हुई. भारतीय नववर्ष के उपलक्ष्य में राजधानी के खोले के हनुमानजी मंदिर प्रांगण में मंगलवार को हजारों लोगों ने एक साथ हनुमान चालीसा का पाठ किया. इस मौके पर राजधानी के विभिन्न मंदिरों के महंत और मठाधीश के साथ ही साधु संत मंच पर विराजित हुए. इस आयोजन को सामाजिक समरसता को बढ़ावा देते हुए हिन्दुत्व को तोड़ने वाली देश विरोधी ताकतों को जवाब बताया गया.
खोले के हनुमान जी मंदिर में युवा शक्ति मंच राजस्थान की ओर से हनुमान चालीसा का पाठ किया गया. मंच के प्रदेश संयोजक सुनील सिंह ने बताया कि नव संवत्सर की पूर्व संध्या पर हजारों की संख्या में लोग एकत्र हुए और शाम को आरती के समय हनुमान चालीसा का पाठ किया गया. आलम यह रहा कि हनुमान चालीसा का पाठ करने के लिए लंबी कतार लग गई और श्रद्धालुओं का जमावड़ा मुख्य पार्किंग तक जा लगा. इस दौरान करीब आधे घंटे तक जय श्रीराम के नारे लगाए गए. हनुमान चालीसा पाठ के बाद भी लोग वहीं बैठ कर रामधुनी करते रहे.
इसे भी पढ़ें - Chaitra Navratri 2023: अजमेर के इस मंदिर में करें माता रानी के नौ रूपों के दर्शन, बाधाएं होंगी दूर, जानें इतिहास
इस मौके पर मुख्य अतिथि केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर के पिता देवेन्द्र सिंह तोमर वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जुड़े. वहीं, कार्यक्रम में साधु संतों के अलावा प्रताप भानु, प्रवीण अग्रवाल और पूर्व विधायक सुरेन्द्र पारीक सहित युवा शक्ति मंच के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे. कार्यक्रम में आए लोगों को हनुमान चालीसा की बुकलेट बांटी गई. वहीं, खोले के हनुमान मंदिर में 22 मार्च सुबह 11:25 बजे मंत्रोच्चारण के साथ घटस्थापना के साथ चैत्र नवरात्र उत्सव शुरू होगा. इससे पहले सुबह 9:00 बजे 101 महिलाएं मुरली मनोहरजी मंदिर बदनपुरा से खोले के हनुमान मंदिर तक कलश यात्रा निकालेंगी. इस दौरान वाल्मीकि रामायण के अखण्ड पारायण भी शुरू होंगे. वहीं शाम 6:00 से 10:00 बजे तक 201 आसन पर सामूहिक नवाह्नपारायण के पाठ होंगे, जो नवरात्र के हर दिन आयोजित किए जाएंगे. ये आयोजन दशमी को सामूहिक सुंदरकांड पाठ के साथ सम्पन्न होगा.