कांग्रेस ने मोदी सरकार पर साधा निशाना... जयपुर. आज से ठीक 1 साल पहले राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा शुरू की थी. ऐसे में कांग्रेस पार्टी की ओर से पूरे देश में भारत जोड़ो यात्रा का एक साल पूरे होने पर हर प्रदेश में यात्रा निकाली गई. राजस्थान की राजधानी जयपुर में भी यात्रा निकाली गई, जिसमें कांग्रेस के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, मंत्री महेश जोशी, विधायक रफीक खान, अमीन कागजी और जयपुर कांग्रेस के नेता मौजूद रहे.
इस दौरान सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा कि जब यह यात्रा राजस्थान में पहुंची थी, तो मैं प्रभारी के तौर पर ज्वाइन किया था. आज 1 साल में काफी बदलाव हुए और लोगों के दिल से डर निकल गया. रंधावा ने केंद्र की मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि मोदी सरकार को जुमलेबाजी करने की जगह जो वादे किए थे वह पूरे करने चाहिए. रंधावा ने कहा कि आज इंडिया नाम से एलाइंस बना तो भाजपा ने उसका नैरेटिव चेंज करने के लिए मूवमेंट शुरू कर दिया. जबकि मूवमेंट तो आजादी से पहले 'क्विट इंडिया मूवमेंट' नाम से चला था, जिसे कोई भारतवासी कभी नहीं भूल सकता.
पढ़ें :दिव्या बोली मैं अब नब्ज देखना सीख गई हूं, मुझे पता चल जाता है किसके पेट में दर्द है
उन्होंने कहा कि इंडिया और भारत एक है. हमारे लीडरों ने आजादी के लिए लाठियां खाईं, लाला लाजपत राय जैसे देश के सपूत आजादी के लिए शहीद हुए, लेकिन अंग्रेजों को भारत छोड़ना पड़ा.
एक राष्ट्र एक चुनाव देश के लिए ठीक नहीं : दौरान सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा कि एक राष्ट्र एक चुनाव की बात केंद्र की मोदी सरकार केवल देश के मुद्दों से जनता का ध्यान हटाने के लिए कर रही है. उन्होंने कहा कि भारत एक ऐसा देश है, जहां पता नहीं होता कि कब क्या मुद्दे आएंगे? उन्होंने कहा कि 1952 और 1957 में दो बार जॉइंट इलेक्शन हुए, उसके बाद ऐसा कभी संभव नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि अगर देश में एक साथ चुनाव होते हैं, तो क्या किसी म्युनिसिपालिटी या राज्य में 10 दिन में सरकार गिर जाती है, तो क्या वह राज्य 5 साल राष्ट्रपति शासन में रहेगा. उन्होंने कहा कि एक देश एक चुनाव भारत के लिए ठीक नहीं होगा.