जयपुर.कोरोना जैसी वैश्विक महामारी को लेकर राज्य सरकार द्वारा जहां गाइडलाइन जारी की जा रही हैं. वहीं अधिकारियों की लापरवाही से कोरोना संक्रमण फैलने की दहशत बन गई है. वहज है कुछ अधिकारियों द्वारा कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्र से कर्मचारियों को बुलाना. वो भी उस कर्मचारी को जिसकी मां की कुछ दिन पहले कोरोना पॉजिटिव होने से मौत हो गई है. इसी लापरवाही की वजह से शासन सचिवालय में कोरोना संक्रमण फैलने की दहशत फैल गई है. आनन-फानन में अब कैंपस के एक फ्लोर को सील कर दिया गया है. साथ ही उस फ्लोर पर काम करने वाले सभी कर्मचारियों और अधिकारियों को होम क्वॉरेंटिन रहने के निर्देश दिए हैं.
कोरोना वायरस का संक्रमण ज्यादा नही फैले इसको लेकर राज्य सरकार का अभिन अंग गृह विभाग लगातार केंद्र सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार दिशा-निर्देश जारी कर रहा है. लेकिन उसी बिल्डिंग में अधिकारियों की लापरवाही से नियमों को धज्जियां उड़ाई गई. कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्र से भी कर्मचारियों को ड्यटी पर बुलाया जा रहा, जबकि नियमों में साफ है कि रेड जोन वाले क्षेत्र से कोई भी बाहर नहीं जाएगा.
दरअसल, प्रदेशवासियों के लिए नीति-नियम कायदे बनाने वाले शासन सचिवालय में कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है. सचिवालय की एसएसओ बिल्डिंग में कार्यरत एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की मां की मौत हो चुकी है जिसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. सीएडी विभाग में कार्यरत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी पिछले 15 दिनों से नियमित रूप से सचिवालय आ रहा था.