राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

NWR ने मरम्मत के चलते कई ट्रेनें की रद्द तो कइयों का बदला समय

रेलवे में आधुनिकीकरण और अनुरक्षण के चलते ट्रेन यातायात प्रभावित रहेगा. इसके कारण रद्द और आंशिक रद्द रेल सेवाओं में बढ़ोतरी की जा रही है.

By

Published : Apr 1, 2019, 9:34 PM IST

NWR

जयपुर. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा ने बताया कि गाड़ी संख्या 19269 पोरबंदर-मुजफ्फरपुर 12 अप्रैल और गाड़ी संख्या 19270 मुजफ्फरपुर -पोरबंदर 15 अप्रैल तक रद्द रहेगी. इसके अलावा ट्रेन नंबर 13007 हावड़ा -श्रीगंगानगर-हावड़ा से आगरा कैंट तक और 13208 श्रीगंगानगर-हावड़ा आगरा कैंट से हावड़ा तक आंशिक रूप से 15 अप्रैल रद्द रहेगी. आधुनिकीकरण अनुरक्षण कार्य के कारण गाड़ी संख्या 79437 मेहसाणा-आबू रोड डेमू रेल सेवा 31 मार्च से 15 अप्रैल तक और गाड़ी संख्या 79438 आबू रोड मेहसाणा 1 अप्रैल से 16 अप्रैल तक रद्द रहेगी.

क्लिक कर देखें वीडियो


इन गाड़ियों के समय में हुआ परिवर्तन...
1. रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए इलाहाबाद जयपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस रेल सेवा की 28 जुलाई से समय में आंशिक परिवर्तन किया है. गाड़ी संख्या 12403 इलाहाबाद-जयपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस 28 जुलाई से प्रतिदिन इलाहाबाद से अपने निर्धारित समय 23:30 के स्थान पर अपने परिवर्तित समय 23:00 बजे रवाना होकर 12:55 पर जयपुर पहुंचेगी.
2. 10 जून से 31 अक्टूबर तक गाड़ी संख्या 22475 हिसार-कोयंबटूर एक्सप्रेस राजलदेसर स्टेशन पर 4:05 पर आएगी और 4:07 पर रवाना हो जाएगी. इसी तरह गाड़ी संख्या 22476 कोयंबटूर-हिसार एक्सप्रेस राजलदेसर स्टेशन पर 18:51 पर आएगी 18:53 पर रवाना हो जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details