जयपुर. उत्तर पश्चिम रेलवे को नया महाप्रबंधक मिल गया है. मंगलवार को अमिताभ ने उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक (भारतीय रेल मैनेजमेंट सर्विस IRMS) के पद पर कार्यभार ग्रहण किया है. इससे पहले अमिताभ उत्तर पश्चिम रेलवे में प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर (PCME) के पद पर कार्यरत थे.
अमिताभ ने रेलवे और प्रबंधन से संबंधित विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षण, अध्ययन, सेमिनार और वर्कशॉप के लिए भारत और विदेश में कई यात्राएं की हैं. अमिताभ के उत्तर पश्चिम रेलवे महाप्रबंधक का पदभार ग्रहण करने पर रेलवे अधिकारियों और कर्मचारियों ने बधाई दी है. अमिताभ भारतीय रेल मैकेनिकल इंजीनियरिंग सेवा (IRSME) के 1987 बैच के वरिष्ठ अधिकारी हैं.
पढ़ें:Code of Conduct Implemented in Rajasthan : आरपीएससी और बोर्ड सदस्यों की नियुक्ति पर आयोग सख्त, कहा- आचार संहिता लागू होने के बाद नहीं हो सकती ज्वाइनिंग
अमिताभ ने अपने करियर के दौरान भारतीय रेलवे के महत्वपूर्ण पदों पर सफलतापूर्वक अपने दायित्वों का निर्वहन किया है. अमिताभ ने प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर, उत्तर पश्चिम रेलवे और बनारस लोकोमोटिव वर्क्स, मंडल रेल प्रबंधक प्रयागराज उत्तर मध्य रेलवे, अपर मंडल रेल प्रबंधक दिल्ली, मुख्य यांत्रिक इंजीनियर (योजना व चल स्टॉक) उत्तर पश्चिम रेलवे और रेलवे बोर्ड निदेशक के महत्वपूर्ण पदों पर सफलतापूर्वक कार्य किया है. अमिताभ को मंडल रेल प्रबंधक प्रयागराज के पद पर कुंभ मेला 2019 के दौरान रेलवे प्रोजेक्ट और कार्यों में उत्कृष्ट प्रबंधन व संबंधित के लिए प्रधानमंत्री की ओर से अनुशंसा के साथ सम्मानित किया गया था. इसके साथ ही रेल मंत्री की ओर से भी बेहतर कार्य के लिए पुरस्कृत किया गया था. बता दें कि 30 सितंबर 2023 को उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक विजय शर्मा रिटायर्ड हो गए थे, जिसके बाद गौतम अरोड़ा को कार्यवाहक महाप्रबंधक बनाया गया था.