जयपुर.राजस्थान यूनिवर्सिटी में अब जाकर राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत तैयार किया गया सिलेबस लागू किया गया है. शनिवार को कुलपति राजीव जैन ने कार्यकाल पूरा होने से 6 दिन पहले एकेडमिक काउंसिल की बैठक बुलाई, जिसमें सिलेबस को अप्रूव किया गया. अप्रूव्ड सिलेबस को यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा.
वेबसाइट पर किया जाएगा अप्लोड : राजस्थान यूनिवर्सिटी में इसी सत्र से यूजी फर्स्ट ईयर में न्यू एजुकेशन पॉलिसी के तहत पढ़ाई शुरू होनी है. इसके लिए कॉलेजों में सेमेस्टर सिस्टम तो लागू कर दिया गया, लेकिन अब तक नया सिलेबस अप्रूव नहीं हो पाया था. इसी कारण कॉलेजों में क्लासेस भी नहीं लग रही थीं, हालांकि शनिवार को एकेडमिक काउंसिल की मीटिंग हुई, जिसमें नया सिलेबस अप्रूव कर दिया गया और अब इसे यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा. इसके बाद कॉलेजों में यूजी फर्स्ट ईयर में सेमेस्टर स्कीम के तहत पढ़ाई शुरू होगी, हालांकि एकेडमिक काउंसिल की मीटिंग में यूनिवर्सिटी के सेल्फ स्टडी स्टूडेंट्स पर कोई फैसला नहीं लिया गया, लेकिन अप्रूव किए गए सिलेबस को सेल्फ स्टडी स्टूडेंट्स के लिए लागू करने पर विचार करने के लिए चार सदस्यीय कमेटी बनाई गई है.