जयपुर. परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने व्यापारिक मंडल के सदस्यों के साथ बैठक की है. इस दौरान उन्होंने व्यवसाईयों की समस्याओं पर चर्चा की. बैठक में नएई-रिक्शा संचालन को बंद करने का फैसला लिया गया है.
गुलाबी नगरी में नए ई-रिक्शा पर लगेगा प्रतिबंध : परिवहन मंत्री खाचरियावास - प्रताप सिंह खाचरियावास
परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने जयपुर में नए ई-रिक्शा संचालन को बंद करने का फैसला लिया गया है. यह निर्णय उन्होंने व्यवसाईयों के साथ के बैठक के बाद लिया है.
राजधानी में ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने और व्यापारियों की समस्या दूर करने की पहल करते हुए सरकार की ओर से व्यपारियों के साथ बैठक आयोजित की गई. जिसमें परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास की अगुवाई में कई कांग्रेसी नेता शामिल हुए. बैठक में व्यापारियों की समस्याओं पर चर्चा की गई.
इस दौरान जयपुर में नए ई रिक्शा पर रोक लगाने का निर्णय लिया गया. साथ ही व्यापारियों की ओर से बाजार में अतिक्रमण ट्रैफिक समस्या बढ़ती ई-रिक्शा की संख्या और टॉयलेट सुविधाओं का अभाव स्मार्ट सिटी परियोजनाओं में देरी के चलते कारोबार पर पढ़ रहे नकारात्मक असर को लेकर विभिन्न मुद्दों को लेकर चर्चा की गई. बैठक में नए रिक्शा संचालने की अनुमति ना देने का निर्णय लिया गया. हालांकि जिन लोगों के पास पुराने रिक्शे हैं उन्हें चलाने की अनुमति रहेगी.