जयपुर. प्रदेश के उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने बताया कि अब सारा निर्णय गवर्नर साहब को करना है. मंगलवार को कांग्रेस कोर कमेटी की बैठक होगी. जिसमें निर्णय लिया जाएगा कि कांग्रेस पार्टी और उनके विधायक क्या कदम उठाएंगे. उन्होंने भाजपा पर सवाल उठाते हुए कहा कि भाजपा और शिवसेना का जो गठबंधन था, दोनों ने साथ मिलकर चुनाव लड़ा और बहुमत भी मिल गया, लेकिन ऐसे क्या कारण थे कि व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा इतनी बढ़ गई कि एलायंस पार्टनर को अंधेरे में रख रहे हैं.
सचिन पायलट ने कहा कि शिवसेना के मंत्री ने एनडीए से इस्तीफा दिया है. एनडीए का गठबंधन लगातार कमजोर हो रहा है. अब वैकल्पिक व्यवस्था क्या होगी कैसे महाराष्ट्र में सरकार बन सकती है सभी ऑप्शंस को लोग तलाश कर रहे हैं. एनसीपी, कांग्रेस और बाकी सहयोगी दल भी ऑप्शंस की तलाश कर रहे हैं. आज कांग्रेस कोर कमेटी की मीटिंग है. जिसमें संभव है कि अंतिम निर्णय लिया जाएगा कि कांग्रेस की क्या भूमिका रहेगी.