जयपुर.नई दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में 66वें नेशनल स्कूल गेम्स में शतरंज के मुकाबलों में राजस्थान के होनहारों ने अपना परचम फहराया. स्कूल शिक्षा विभाग की टीम के दो खिलाड़ी उदयपुर के प्रणय चोर्डिया और बीकानेर की युक्ति हर्ष ने गोल्ड मेडल जीतकर प्रदेश को गौरवांवित किया. स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के बैनर तले शतरंज के मुकाबलों में पहली बार शिरकत कर रही राजस्थान की टीम के इन युवा सितारों ने छात्र और छात्रा वर्ग में अपने-अपने बोर्ड पर एक भी मुकाबला नहीं हारा.
प्रणय ने अपने सभी 6 मुकाबले जीतेःराष्ट्रीय विद्यालय खेलकूद के शतरंज मुकाबलों में राजस्थान की टीमों ने छात्र वर्ग में कोच हर्षवर्द्धन जबकि छात्रा संवर्ग में कोच महादेव चौधरी के निर्देशन में भाग लिया था. कोच हर्षवर्द्धन ने बताया कि उदयपुर के प्रणय चोर्डिया ने अपने बोर्ड पर सभी 6 मुकाबले जीतकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया. प्रणय चोर्डिया ने पहले राउंड में अनन्य श्रीवास्तव (सीबीएसई वेलफेयर स्पोर्ट्स आर्गनाइजेशन), दूसरे राउंड में कर्नाटक के मनविथ, तीसरे राउंड में दादर-नगर हवेली के आर्यन अरूण, चौथे राउंड में छत्तीसगढ़ के प्रसन्ना शुक्ला, पांचवें राउंड में विद्या भारती के रिथुविक साई गणेश और छठे आखिरी राउंड में मयूरेश रेडकर (कॉन्सिल फॉर द इंडियन स्कूलम सर्टिफिकेट) को शिकस्त देकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया.
ये भी पढ़ेंः66th National School Games: राजस्थान ने जीते दो गोल्ड और दो सिल्वर, सभी पदक एथलेटिक्स में मिले
युक्ति ने दूसरे राउंड से शुरू किया था खेलनाःदूसरी तरफ छात्रा टीम के कोच महादेव चौधरी ने बताया कि छात्रा वर्ग में बोर्ड ऑर्डर नंबर 5 पर बीकानेर की युक्ति ने दूसरे राउंड से खेलना शुरू किया था. बावजूद इसके वो स्वर्ण पदक जीतने में कामयाब रही. युक्ति ने दूसरे राउंड में असम की तनिष्का से ड्रॉ मैच खेलकर शुरुआत की थी. इसके बाद तीसरे राउंड में चंडीगढ़ की पीहू, चौथे राउंड में पुड्डुचेरी की स्वेधा वी और पांचवें राउंड में मध्यप्रदेश की ब्रेट निचेट को मात दी. आखिर एवं छठे राउंड में झारखंड की अदिति भगत से युक्ति का मैच ड्रॉ रहा. युक्ति ने दो ड्रॉ के साथ 4 अंक अर्जित करते हुए व्यक्तिगत स्वर्ण पदक जीतने में सफलता हासिल किया.
डॉ. बीडी कल्ला व जाहिदा खान दी बधाईः युक्ति और प्रणय के इस कारनामे पर शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला, शिक्षा राज्यमंत्री जाहिदा खान, स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव नवीन जैन, स्कूल शिक्षा परिषद के आयुक्त डॉ. मोहन लाल यादव ने बधाई देते हुए, भविष्य में ऐसी ही और सफलताओं के लिए शुभकामनाएं दी है. आपको बता दें कि राजस्थान में स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से सरकारी विद्यालयों में ‘नो बैग डे‘ और ‘चैस इन स्कूल‘ एक्टिविटीज के नवचार लागू किए गए हैं. 19 नवंबर 2022 को प्रदेशभर में ‘चेस इन स्कूल एक्टिविटी‘ के तहत सरकारी विद्यालयों के 38 लाख 21 हजार 9 विद्यार्थियों ने भाग लिया था. जिसे वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड्स में भी दर्ज किया गया.