जयपुर.राजधानी के टोंक रोड पर एक रूफटॉप रेस्टोरेंट में शुक्रवार सुबह आग लगने से गैस सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया. जहां 4 मंजिला बिल्डिंग की रूफटॉप पर चल रहे काफ्का रेस्टोरेंट में हुए इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. लेकिन यहां एक बार फिर लापरवाही की कई परतें खुलती हुई नजर आई.
एक तरफ शहर में रूफटॉप रेस्टोरेंट पर पूर्ण प्रतिबंध है. वहीं वर्तमान में 66 से ज्यादा रूफटॉप रेस्टोरेंट संचालित है. जिनके पास फायर एनओसी मौजूद नहीं है. काफ्का रेस्टोरेंट के पास भी किसी तरह की फायर एनओसी नहीं है. जिसे लेकर निगम की ओर से खानापूर्ति करते हुए नगरपालिका अधिनियम की धारा 194 के तहत 7 दिन का नोटिस दिया गया है. जिसमें रेस्टोरेंट में अग्निशमन उपकरण लगाए जाने और निगम से फायर एनओसी प्राप्त करने के निर्देश दिए गए हैं.