जयपुर. प्रदेश भर में जाता हुआ मानसून अपना कहर बरपा रहा है. जिसके चलते पूरे प्रदेश के कई इलाके जलमग्न हो गए हैं. मौसम विभाग का मानना था कि इस बार प्रदेश में मानसून 15 सितंबर तक रहेगा, लेकिन अभी मानसून को 23 दिन ज्यादा हो चुके हैं और मानसून जाने का नाम भी नहीं ले रहा है. ऐसे में अब जाते हुए मानसून की बारिश आमजन के लिए आफत की बारिश बनती जा रही है.
आपको बता दें कि इस बार प्रदेश में औसत से करीब 46 प्रतिशत तक ज्यादा बारिश हुई है. वहीं प्रदेश भर में इस बार सबसे ज्यादा बारिश प्रतापगढ़ जिले में देखने को मिली है. प्रदेश में केवल प्रतापगढ़ एकमात्र ऐसा जिला है, जहां पर 1500 मिलीमीटर से ज्यादा बारिश हुई है. वहीं पिछले साल की तुलना में भरतपुर की बात की जाए तो, पिछले साल शहर में सबसे ज्यादा बारिश हुई थी, लेकिन इस साल उसी ही इलाके में सबसे कम बारिश देखने को मिली है.