जयपुर.प्रदेश में बीते 1 हफ्ते से जारी बरसात का दौर जून महीने के आखिरी दिन भी बरकरार रहेगा. आज शुक्रवार को राजस्थान के कई हिस्सों में मौसम विभाग ने यह येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. फिलहाल मौसम विभाग के मुताबिक मध्य प्रदेश के उत्तरी हिस्से पर कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है, जिसके कारण अगले दो-तीन दिन पूर्वी राजस्थान में ज्यादातर हिस्सों पर हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं, वहीं कुछ हिस्सों में भारी बारिश की भी संभावना है.
पश्चिमी राजस्थान की बात करें, तो यहां जुलाई के पहले दिन तक मध्यम बारिश का दौर कई भागों में बना रहेगा. वही 2 और 3 जुलाई को लो प्रेशर एरिया के कमजोर होने के बाद बरसात का दौर मंद पड़ जाएगा. इसी बीच चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, अजमेर और टोंक के कई हिस्सों में बरसात जारी रहने के कारण बीसलपुर बांध में पानी की आवक बनी हुई है. बीसलपुर बांध के कैचमेंट एरिया में अच्छी बारिश से बांध का गेज 11 सेंटीमीटर तक बढ़ गया है. त्रिवेणी नदी अभी 2.80 मीटर की ऊंचाई पर बह रही है. जिसके बाद बीसलपुर बांध का जलस्तर 313.13 RL मीटर हो चुका है.
कोटा संभाग में लगातार बारिश के बाद गुरुवार दोपहर कोटा बैराज का एक गेट खोला गया. बैराज का एक गेट तीन फीट खोलकर 3700 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है. बैराज का लेवल अभी 853.50 चल रहा है. 24 घंटे में 24 जिलों में हल्की बारिश: पिछले 24 घंटे के दौरान राजस्थान के 33 में से 24 जिलों में हल्की से भारी बारिश हुई. लगातार ही रही बारिश की वजह से लोगों को उमस से राहत मिली है. प्रदेश के औसत तापमान में दिन का पारा 32.5 डिग्री और रात का तापमान 27.3 डिग्री दर्ज किया गया है.