राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर में गूगल मैप के जरिए हो रही ट्रैफिक मॉनीटरिंग...कंट्रोल रूम 700 सीसीटीवी कैमरों से लैस - यातायात प्रबंधन

राजधानी में शुरू किए गए अत्याधुनिक ट्रैफिक कंट्रोल रूम के जरिए पूरे जयपुर के ट्रैफिक पर निगरानी रखी जा रही है. इसके लिए ट्रैफिक कंट्रोल रूम को 700 सीसीटीवी कैमरों से भी जोड़ा गया है.

राहुल प्रकाश, डीसीपी, जयपुर

By

Published : May 30, 2019, 9:50 PM IST

जयपुर. राजधानी में शुरू किए गए अत्याधुनिक ट्रेफिक कंट्रोल रूम के जरिए पूरे जयपुर के ट्रैफिक पर निगरानी रखी जा रही है. इसके लिए ट्रैफिक कंट्रोल रूम को 700 सीसीटीवी कैमरों से भी जोड़ा गया है. ये कैमरे जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के अभय कमांड सेंटर द्वारा संचालित किए जा रहे हैं.

जयपुर में गूगल मैप के जरिए हो रही ट्रैफिक की मॉनीटरिंग

राजधानी जयपुर के मुख्य चौराहों से लेकर परकोटे की गलियां पर अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है. इस स्थानों पर ट्रैफिक की सुचारू करने के लिए ट्रैफिक कंट्रोल रूम द्वारा लगातार मॉनिटरिंग की जाती है. वहीं राजधानी में पहली बार ट्रैफिक पुलिस गूगल मैप के जरिए भी ट्रैफिक मैनेजमेंट में लगी है.

जयपुर में गूगल मैप में जिन स्थानों पर ट्रैफिक लोड ज्यादा शो होता है या फिर जाम की स्थिति के बारे में पता चलता है उन क्षेत्रों पर विशेष निगरानी ट्रेफिक कंट्रोल रूम द्वारा रखी जा रही है. इसके साथ ही यदि राजधानी में किसी स्थान पर सड़क दुर्घटना होती है तो उसकी जानकारी भी ट्रैफिक कंट्रोल रूम के द्वारा 108 एंबुलेंस और पुलिसकर्मियों को दी जा रही है. वहीं ट्रैफिक कंट्रोल रूम को यदि किसी स्थान पर जाम की स्थिति नजर आती है तो उस संबंधित पॉइंट पर तैनात पुलिसकर्मियों को जाम को खुलवा कर यातायात सुचारू करवाने के लिए विशेष दिशा-निर्देश भी दिए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details