बस्सी (जयपुर).बस्सी थाना पुलिस ने बच्चे का अपहरण कर फिरौती मांगने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. गिरफ्तार आरोपी दौसा जिले का रहने वाला है, जिसके अन्य साथियों की तलाश अभी जारी है. पुलिस ने आरोपी के चंगुल से बच्चे को सकुशल मुक्त करवा लिया है.
यह भी पढ़ें:ऑपरेशन क्लीन स्वीप: जयपुर में अब तक 17 महिलाओं सहित 33 तस्कर गिरफ्तार
बस्सी एसीपी सुरेश सांखला ने बताया, बीते 24 जून को राजकुमार शर्मा ने पुलिस को सूचना दी थी. सूचना के मुताबिक, उसका लड़का देवेश सुबह 11 बजे कुएं पर नहाने गया था. इसके बाद काफी इंतजार करने पर भी जब वह वापस घर नहीं लौटा तो घरवालों ने आसपास के क्षेत्र में उसकी काफी खोजबीन की. इसी दौरान उसके बेटे देवेश के मोबाइल नंबर से ही पिता राजकुमार के पास फोन आया.
फोन करने वाले ने उससे 5 लाख रुपए की मांग की. इस पर राजकुमार ने कहा, इतने पैसे तो उसके पास नहीं हैं. ये सुनते ही फिरौती मांगने वाले शख्स ने बेटे देवेश से बात करवाई, जिसमें वह रोते हुए कह रहा था कि पापा मुझे बचा लो, ये लोग मुझे मार देंगे. ये सुनते ही पिता घबरा गए, उन्होने तुरंत अपहरणकर्ता से बात की तो अब वह कहने लगा कि तीन लाख रुपए और घर में जो जेवरात रखे हैं, उसे लेकर हमारे बताए गए पते पर आ जाओ, नहीं तो तुम्हारे बेटे को मार देंगे.