राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Jaipur Minor Girl Rape : भिवाड़ी की नाबालिग को बंधक बनाकर किया दुष्कर्म, दोस्तों से भी बनवाए संबंध, ऐसे खुला मामला - jaipur minor girl rape news today

जयपुर में एक नाबालिग को बंधक बनाकर उसके साथ दुष्कर्म करने और फिर दोस्तों से भी संबंध बनवाने का मामला सामने आया है. आरोपी जयपुर की एक दूसरी नाबालिग को भी होटल ले आया. जब उसकी तलाश में पुलिस पहुंची तब इसका खुलासा हुआ.

Jaipur Minor Girl Rape
नाबालिग को बंधक बनाकर रेप किया

By

Published : Aug 17, 2023, 10:46 AM IST

जयपुर.राजधानी जयपुर में भिवाड़ी इलाके की एक नाबालिग को होटल में बंधक बनाने और दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. जालूपुरा थानाधिकारी अंतिम शर्मा ने बताया कि आरोपी ने पीड़िता को डरा-धमकाकर अपने दो दोस्तों के साथ भी संबंध बनाने के लिए मजबूर किया. खास बात यह है कि जिस होटल में भिवाड़ी की 14 साल की नाबालिग को रखा गया था. वहीं पर आरोपी जयपुर की एक दूसरी नाबालिग लड़की को भी लेकर लेकर पहुंचा. जयपुर की नाबालिग की तलाश में सदर थाना पुलिस होटल पहुंची तो पूरे मामले का खुलासा हुआ. पुलिस ने दोनों लड़कियों को बदमाश के चंगुल से मुक्त कराया. अब भिवाड़ी की नाबालिग ने तीन आरोपियों पर होटल में बंधक बनाकर रखने और सामूहिक दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए जालूपुरा थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है.

एसीपी को मिला जांच का जिम्मा :जालूपुरा थानाधिकारी अंतिम शर्मा ने बताया कि भिवाड़ी के एक गांव की रहने वाली 14 वर्षीय नाबालिग ने मोनू और दो अन्य के खिलाफ बंधक बनाकर सामूहिक दुष्कर्म करने का मुकदमा दर्ज करवाया है. उसके माता-पिता का तलाक हो चुका है और वह अपने पिता के साथ रहती है. पिता से किसी बात पर झगड़ा होने पर उसने अपनी शादीशुदा बहन को यह बात बताई तो उसे बहन 20 जुलाई को जयपुर लेकर आ गई. यहां उसने उसे मोनू से मिलवाया और उसे अपना धर्म का भी बताया. बड़ी बहन ने नाबालिग को यह कहकर मोनू के पास छोड़ दिया कि वह उसका ध्यान रखेगा.

पढ़ें Minor Gangraped and Burnt Case : मामले में सभी आरोपी गिरफ्तार, कोर्ट ने भेजा जेल

जिसके भरोसे छोड़ा, उसी ने तोड़ा विश्वास :नाबालिग को बहन जिस युवक के भरोसे यहां जयपुर में छोड़कर गई. उसी ने विश्वासघात करते हुए उसके साथ जबरदस्ती की. पुलिस के अनुसार, मोनू ने पीड़िता को डरा-धमकाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. जब वह अपनी बहन से बात करती तो वह उसके पास ही खड़ा रहता था. इस बारे में किसी को बताने पर अंजाम भुगतने की धमकी देता. यह सिलसिला कई दिन तक चलता रहा.

दोस्तों से भी बनवाए संबंध :पीड़िता का आरोप है कि आरोपी मोनू उसे डरा-धमकाकर रोजाना संबंध बनाता था. वह उसे एक कैफे में भी ले गया. जहां राहुल नाम के लड़के और उसके एक दोस्त ने भी उसके साथ दुष्कर्म किया. इसका विरोध करने पर मोनू ने उसे जान से मारने की भी धमकी दी.

पढ़ें राजस्थान के उदयपुर में नाबालिग की मौत, परिजनों ने लगाया दुष्कर्म का आरोप, राष्ट्रीय महिला आयोग ने लिया संज्ञान

दूसरी लड़की को होटल लाया तो पहुंची पुलिस :सदर थानाधिकारी राजेंद्र शेखावत के अनुसार, 17 साल की एक नाबालिग लड़की के घरवालों ने थाने में शिकायत दी थी. उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी लड़की 13 अगस्त को घर से चली गई. पड़ताल में सामने आया कि उस लड़की को सिंधी कैंप से मदद के बहाने मोनू अपने साथ ले गया. फिर होटल में ले जाकर उसके साथ रेप किया. उसे भी उसी होटल में रखा गया. जहां पहले से भिवाड़ी वाली नाबालिग को रखा हुआ था. पुलिस जब उसकी तलाश में होटल पहुंची तो दोनों नाबालिग लड़कियां होटल में मिली. जिन्हें पुलिस अपने साथ ले आई.

पढ़ें सात साल की मासूम से पड़ोसी बाप-बेटे ने किया दुष्कर्म, गिरफ्तार

दो थानों में दुष्कर्म के दो अलग-अलग मामले :इस पूरे मामले में आरोपी मोनू के खिलाफ जालूपुरा थाने और सदर थाने में पॉक्सो एक्ट के दो अलग-अलग मुकदमें दर्ज किए गए हैं. जयपुर की लड़की ने सदर थाने में 15 अगस्त को दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज करवाया है. जबकि भिवाड़ी की नाबालिग ने जालूपुरा थाने में उसी दिन सामूहिक दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज करवाया है. पुलिस का कहना है कि आरोपी मोनू व अन्य की तलाश जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details