राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

18+ वैक्सीनेशन के लिए मंत्री राजेन्द्र सिंह यादव ने विधायक कोष से कोटपूतली में दिए दो करोड़ रुपए

स्टेट मोटर गैराज राज्यमंत्री राजेन्द्र सिंह यादव ने कोटपूतली में 18 से अधिक आयु वर्ग के लोगों को कोरोना की फ्री वैक्सीन लगाने के लिए विधायक कोष से 2 करोड़ रुपए दिए हैं. साथ ही मंत्री कोटपूतली में अस्पतालों की लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं.

Kotputli news, rajasthan Minister Rajendra Singh Yadav
18+ वैक्सीनेशन के लिए मंत्री राजेन्द्र सिंह यादव ने विधायक कोष से कोटपूतली में दिए दो करोड़ रुपए

By

Published : May 7, 2021, 11:00 PM IST

कोटपूतली (जयपुर). स्टेट मोटर गैराज राज्यमंत्री और क्षेत्रिय विधायक राजेन्द्र सिंह यादव ने कोटपूतली विधानसभा क्षेत्र में 18 से अधिक आयु वर्ग के लोगों को कोरोना की नि:शुल्क वैक्सीन लगाये जाने के लिए विधायक कोष से 2 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की है. उल्लेखनीय है कि इस संबंध में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश के विधायकों से विधायक कोष द्वारा राशि स्वीकृत किये जाने का आह्वान किया था. इस पर राज्यमंत्री यादव ने उक्त राशि जारी की है. मंत्री कोटपूतली जिला अस्पताल को भी लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं.

18+ वैक्सीनेशन के लिए मंत्री राजेन्द्र सिंह यादव ने विधायक कोष से कोटपूतली में दिए दो करोड़ रुपए

उन्होंने कोटपूतली में तीसरा ऑक्सीजन प्लान्ट स्वीकृत किये जाने पर भी मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया. उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री गहलोत ने प्रदेश में ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए स्थानीय निकायों द्वारा ऑक्सीजन प्लान्ट लगाये जाने की स्वीकृति दी है. इसके लिए कोटपूतली विधानसभा क्षेत्र में भी नगर पालिका द्वारा प्लान्ट लगाये जाने को स्वीकृति जारी की है.

यह भी पढ़ें-जयपुर: रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करते चिकित्सक सहित तीन आरोपी गिरफ्तार

कोटपूतली में नगर पालिका द्वारा 75 लाख रुपये की लागत से ऑक्सीजन प्लान्ट लगाया जायेगा. यह एक माह में शुरू होने की उम्मीद है. इस प्रकार कोटपूतली में ऑक्सीजन प्लान्टों की संख्या बढ़ाकर तीन हो जायेगी, जिनसे प्रतिदिन लगभग 175 ऑक्सीजन सिलेन्डरों की आपूर्ति हो सकेगी. मंत्री ने कोटपुतली विधानसभा क्षेत्र में कोरोना महामारी से निपटने के लिए चिकित्सा विभाग को पूर्णतय आश्वस्त किया कि बजट के अभाव में किसी भी कोरोना मरीज को परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी. राज्य सरकार इस महामारी से निपटने के लिए भरसक प्रयास कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details