कोटपूतली (जयपुर). स्टेट मोटर गैराज राज्यमंत्री और क्षेत्रिय विधायक राजेन्द्र सिंह यादव ने कोटपूतली विधानसभा क्षेत्र में 18 से अधिक आयु वर्ग के लोगों को कोरोना की नि:शुल्क वैक्सीन लगाये जाने के लिए विधायक कोष से 2 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की है. उल्लेखनीय है कि इस संबंध में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश के विधायकों से विधायक कोष द्वारा राशि स्वीकृत किये जाने का आह्वान किया था. इस पर राज्यमंत्री यादव ने उक्त राशि जारी की है. मंत्री कोटपूतली जिला अस्पताल को भी लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं.
उन्होंने कोटपूतली में तीसरा ऑक्सीजन प्लान्ट स्वीकृत किये जाने पर भी मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया. उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री गहलोत ने प्रदेश में ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए स्थानीय निकायों द्वारा ऑक्सीजन प्लान्ट लगाये जाने की स्वीकृति दी है. इसके लिए कोटपूतली विधानसभा क्षेत्र में भी नगर पालिका द्वारा प्लान्ट लगाये जाने को स्वीकृति जारी की है.