राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कटारिया का इस्तीफा देना या न देना उनकी निजी राय : मंत्री ममता भूपेश - minister mamta bhupesh

महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश ने कृषि मंत्री लालचंद कटारिया के कथाकथित इस्तीफे पर अपना बयान दिया है. उन्होंने कहा कि इस्तीफा देना या न देना उनकी निजी राय है. बता दें कि पिछले रविवार को अचानक कृषि मंत्री लालचंद कटारिया के नाम की एक प्रेस विज्ञप्ति वायरल हुई थी, जिसमें वो प्रदेश में लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस के खराब प्रदर्शन को लेकर इस्तीफा देने की बात कह रहे हैं. हालांकि राजभवन से इसको लेकर इनकार किया गया था.

महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश

By

Published : May 28, 2019, 5:28 PM IST

जयपुर. प्रदेश की 25 लोकसभा सीटों पर कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया है. ऐेसे में अब पार्टी में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. वहीं मंगलवार को मीडिया से रूबरू होते हुए महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश ने अपनी राय व्यक्त की है. मंत्री लालचंद कटारिया के इस्तीफे को लेकर उड़ रही खबरों पर उन्होंने कहा कि यह उनकी निजी राय है. इसको लेकर राज्य स्तर पर मीटिंग होगी और सभी नेता मिलकर इस पर चर्चा करेंगे.

महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश मीडिया से रूबरू होते हुए

वहीं, राहुल गांधी के अध्यक्ष पद से इस्तीफे की बात पर चल रही अटकलों के बीच भूपेश ने कहा कि देशभर के सभी कांग्रेस नेताओं ने कांग्रेसाध्यक्ष राहुल गांधी को अधिकृत किया है कि वे अपना निर्णय विवेक से लें. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के सभी नेता राहुल गांधी के साथ हैं. हर परिस्थितियों में कांग्रेस पार्टी जनता की आवाज बनाना चाहती है.

गौरतलब हो कि लोकसभा चुनाव में अपने विधानसभा क्षेत्र और खुद के पोलिंग बूथ पर कांग्रेस प्रत्याशी कृष्णा पूनिया की हार की जिम्मेदारी लेते हुए राजस्थान के कृषि मंत्री लालचंद कटारिया ने इस्तीफा दे दिया है. कटारिया ने अपना इस्तीफा सीएम अशोक गहलोत को भेज दिया है. इस्तीफे में कटारिया ने लोकसभा चुनाव में हार की जिम्मेदारी स्वीकारने की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details