जयपुर. प्रदेश प्रभारी अजय माकन के इस्तीफे को लेकर मंत्री महेश जोशी का कहना है कि गारंटी से नहीं कह सकता कि उन्होंने इस्तीफा दिया या नहीं. भारत जोड़ो यात्रा की कमेटियों में जोशी सहित मंत्री शांति धारीवाल और आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ के नाम नहीं होने पर जोशी ने कहा कि पार्टी जो जिम्मेदारी दे वह मंजूर (Joshi on Bharat Jodo Yatra committees) है.
गौरतलब है कि 25 सितंबर को राजस्थान कांग्रेस में हुई राजनीतिक उठापटक की घटना के लिए जिम्मेदार मानते हुए कांग्रेस सरकार में मंत्री महेश जोशी, मंत्री शांति धारीवाल और आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ को कारण बताओ नोटिस दिए गए थे. अब इन नेताओं को भारत जोड़ो यात्रा के लिए बनाई जा रही कमेटियों में शामिल नहीं किया गया है. वहीं प्रभारी अजय माकन के इस्तीफे के बाद इन तीनों नेताओं पर कार्रवाई का दबाव भी बढ़ गया है.
पढ़ें:सियासी बवंडर का एक महीना पूरा, अब फैसले की घड़ी के इंतजार की शांति में दिख रही तूफान की आहट
अजय माकन के राजस्थान के प्रभारी पद छोड़ने की इच्छा जताने को लेकर महेश जोशी ने कहा कि अजय माकन हमारे सम्मानित नेता हैं. पार्टी उनका उपयोग यहां करें या कहीं और करे, यह पार्टी नेतृत्व और उनके बीच की बात है. अजय माकन के इस्तीफे के बारे में मुझे पता नहीं हैं, क्योंकि मैंने उनका इस्तीफा नहीं देखा. मैं तो गारंटी से यह भी नहीं कह सकता कि उन्होंने फॉर्मल तरीके से कोई इस्तीफा दिया भी है या नहीं. जोशी ने कहा कि अखबारों में इस बारे में जरूर पड़ा है. लेकिन एक बात साफ है कि अजय माकन सम्मानित नेता हैं और पार्टी उनकी सेवा आगे भी लेती रहेगी.