राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हाय रे किस्मतः घर जाने के लिए मजदूरों ने पैसे दिए...लेकिन बस स्टार्ट होने से पहले ही रद्द कर दी परमिशन

राजधानी जयपुर में कुछ मजदूर अपने पैसे से ही घर जाने के लिए बस बुक की थी. प्रशासन की तरफ इन्हें घर जाने की परमिशन भी मिल गई थी, लेकिन जब मजदूर घर जाने के लिए बस में बैठे तो उन्हें बताया गया कि, परमिशन अब रद्द कर दी गई है. मजदूरों का कहना है कि, जहां वो रहते थे उसे भी वो छोड़ चुके हैं. अब वो क्या करें, कहां जाएं उनके सामने अब कोई रास्ता नहीं है.

Migrant laborers, प्रवासी मजदूर
प्रवासी मजदूरों को लेने पहुंची बस

By

Published : May 17, 2020, 8:01 PM IST

Updated : May 17, 2020, 8:36 PM IST

जयपुर.लॉकडाउन में सबसे ज्यादा परेशानी कोई झेल रहा है तो वह प्रवासी मजदूर हैं. इनके लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है, लेकिन कई राज्यों में उनके सब्र का बांध टूटता जा रहा है और नाराजगी सड़कों पर दिख रही है. ऐसा ही एक मामला विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र के खातीपुरा में देखने को मिला. दरअसल, यहां घर वापसी के लिए मजदूरों ने बस किराए पर ली थी. इसकी परमिशन भी वे जयपुर जिला कलेक्टर से लेकर आए थे. बस सुबह 9 बजे ही खातीपुरा चौराहे पर लगा दी गई और इस बस में बिहार जाने के लिए आसपास रह रहे 30 मजदूर बस में इस आस में बैठे थे कि, उन्हें उनके घर सुरक्षित पहुंचा दिया जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

बस स्टार्ट होने से पहले रद्द हुई जाने की परमिशन

ये सभी मजदूर घर जाने के लिए बस में बैठ गए थे. लेकिन कुछ देर बाद पता चला कि, इस बस की परमिशन रद्द कर दी गई है. बस मालिक नरेंद्र सिंह ने बताया कि, बिहार जाने के लिए 30 मजदूरों के लिए 35 रुपये प्रति किलोमीटर के हिसाब से किराया तय हुआ था.

मजदूरों के लिए बस सुबह 9 बजे से ही यहां लगा दी गई थी. लेकिन जब बस जाने का समय हुआ तो परिवहन विभाग की ओर से अधिकारियों का फोन आया और उन्होंने कहा कि, इस बस की परमिशन रद्द कर दी गई है. बताया गया कि, ऐसा किसी कारणवश किया गया है लेकिन वजह नहीं बताई गई. नरेंद्र ने कहा कि, अब हम इन्हें वापस घर जाने के लिए कह रहे हैं, लेकिन मजदूरों का कहना है कि, उन्हें उनके गांव ही छोड़ा जाए, क्योंकि यह सभी मजदूर यहां किराए का मकान भी खाली कर चुके हैं ऐसे में जाएं तो कहां जाएं.

प्रवासी मजदूरों को लेने पहुंची बस

अपने गांव जाने की आस में बैठी लक्ष्मी देवी ने बताया कि, पति जयपुर में मजदूरी करता था. मैं घरों में जाकर साफ-सफाई का काम करती थी. लेकिन लॉकडाउन के कारण हालात खराब से हो गए हैं. परिवार चलाना मुश्किल सा हो गया है. जिस किराए के मकान में रहती हूं उस मकान मालिक ने भी किराया नहीं होने पर मकान खाली कराने के लिए कह दिया था.

लक्ष्मी ने कहा कि, मैंने उस मकान को भी खाली कर दिया है और अपना सारा सामान इस बस में रखकर अपने गांव जाने की उम्मीद में थी. लेकिन मुझे पता चला कि अब हमें गांव नहीं भेजा जा रहा है. ऐसी स्थिति में बच्चों के साथ जयपुर में अब कहां पर रहूंगी.

बस नहीं जाने की खबर से निराश महिला

ये भी पढ़ें:Exclusive: जयपुर डिस्ट्रिक्ट जेल में सुपरिटेंडेंट सहित 116 लोग कोरोना पॉजिटिव, दूसरी जगह शिफ्ट किए जा रहे कैदी

वहीं यात्री निरंजन कुमार का कहना है, जयपुर में मजदूरी करके अपने परिवार का पेट पाल रहा था. लेकिन लॉकडाउन के कारण काम धंधे ठप हो गए हैं. मजदूरी करने के लिए कहीं बाहर जाते हैं तो पुलिस वाले डंडे से पीटते हैं. ऐसे में अब गांव जाने के लिए इस बस में सुबह से ही बैठे हैं. और अब बस मालिक का कहना है. इस बस की परमिशन रद्द कर दी गई है. अब हम कहां रहेंगे इसकी इसका कोई इंतजाम नहीं है.

Last Updated : May 17, 2020, 8:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details