जयपुर. प्रदेश के तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव का दौर देखने को मिल रहा है. इसके साथ ही गर्मी का असर भी अब देखा जा रहा है. मार्च महीने की शुरुआती दिनों में ही भीषण गर्मी ने लोगों को खासा परेशान किया है. इस दौरान दिन और रात का तापमान भी औसत से करीब 3 से 4 डिग्री ज्यादा दर्ज किया जा रहा है. बीते 2 दिनों की बात की जाए तो प्रदेश के अधिकतर भागों के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. वही आने वाले दिनों में प्रदेश के लोगों को गर्मी से राहत मिलती नजर आ सकती है.
मौसम विभाग की मानें तो इस साल प्रदेशवासियों को भीषण गर्मी से दो-चार होनी पड़ेगी. राजस्थान में दिन और रात के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी. बता दें, राजस्थान में इस साल दिन रात का औसत तापमान 0.32 से 0.4 डिग्री तक अधिक दर्ज किया जा सकता है. वहीं राजधानी जयपुर की बात की जाए तो जयपुर में आज सुबह से ही आसमान में काले बादल छाए हुए हैं और तेज हवाओं का दौर भी जारी है. इससे राजधानी जयपुर के तापमान में एक से दो डिग्री तक कि गिरावट भी दर्ज की गई है.