राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हाल-ए-मौसम: गुलाबी नगरी में छाए हुए हैं बादल, बारिश होने की संभावना - Meteorological Department issued alert

प्रदेश के तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव का दौर दर्ज किया जा रहा है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटे के भीतर प्रदेश के कई जिलों में हल्की बारिश होने की चेतावनी भी जारी की है. जिससे तापमान में आंशिक गिरावट भी दर्ज की जाएगी.

Jaipur Weather News, Possibility of rain in Rajasthan
राजधानी में छाए हुए है बादल

By

Published : Mar 8, 2021, 7:25 PM IST

जयपुर. प्रदेश के तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव का दौर देखने को मिल रहा है. इसके साथ ही गर्मी का असर भी अब देखा जा रहा है. मार्च महीने की शुरुआती दिनों में ही भीषण गर्मी ने लोगों को खासा परेशान किया है. इस दौरान दिन और रात का तापमान भी औसत से करीब 3 से 4 डिग्री ज्यादा दर्ज किया जा रहा है. बीते 2 दिनों की बात की जाए तो प्रदेश के अधिकतर भागों के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. वही आने वाले दिनों में प्रदेश के लोगों को गर्मी से राहत मिलती नजर आ सकती है.

मौसम विभाग निदेशक

मौसम विभाग की मानें तो इस साल प्रदेशवासियों को भीषण गर्मी से दो-चार होनी पड़ेगी. राजस्थान में दिन और रात के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी. बता दें, राजस्थान में इस साल दिन रात का औसत तापमान 0.32 से 0.4 डिग्री तक अधिक दर्ज किया जा सकता है. वहीं राजधानी जयपुर की बात की जाए तो जयपुर में आज सुबह से ही आसमान में काले बादल छाए हुए हैं और तेज हवाओं का दौर भी जारी है. इससे राजधानी जयपुर के तापमान में एक से दो डिग्री तक कि गिरावट भी दर्ज की गई है.

पढ़ें-PPL 2021 का आगाज, मैदान में उतरे मंत्री डॉ. रघु शर्मा और गोविंद सिंह डोटासरा

जहां राजधानी में दिन का तापमान 35 डिग्री तक बना हुआ था तो आज तेज हवाओं के चलते राजधानी में दिन का तापमान 32 से 33 डिग्री के बीच में बना हुआ है. वहीं मौसम विभाग के निर्देशक राधेश्याम शर्मा की माने तो, उत्तर पूर्वी राजस्थान के जयपुर और भरतपुर संभाग के जिलों में बारिश के साथ गर्जन भी हो सकती है.

इसके साथ ही मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा का कहना है, कि आगामी 24 घंटे के अंतराल के दौरान भी उत्तर पूर्वी राजस्थान के जिलों में हल्के बारिश होने की संभावना है. 11 और 12 मार्च को प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा. पश्चिम विक्षोभ के सक्रिय होने से नॉर्दन राजस्थान के कई जिलों में हल्के बारिश हो सकती है. जिससे तापमान में आंशिक गिरावट भी दर्ज की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details