राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजस्थान विश्वविद्यालय का जनसंचार केंद्र चलेगा गेस्ट फैकल्टी के भरोसे, शुरू हुई प्रक्रिया

जयपुर में राजस्थान विश्वविद्यालय के जनसंचार केंद्र का कार्यभार विभागाध्यक्ष विनोद शर्मा ने संभाल लिया है. वहीं उन्होंने कहा कि गेस्ट फैकेल्टी के जरिए विभाग को विधिवत चलाया जाएगा. साथ ही विश्वविद्यालय प्रशासन और सरकार से परमानेंट फैकल्टी की भी मांग की जाएगी.

जनसंचार केंद्र चलेगा गेस्ट फैकल्टी

By

Published : Jul 14, 2019, 11:28 AM IST

जयपुर.राजस्थान विश्वविद्यालय के जनसंचार केंद्र का कार्यभार नवनियुक्त विभागाध्यक्ष विनोद शर्मा ने संभाल लिया है. कार्यभार संभालने के बाद विभाग अध्यक्ष विनय शर्मा ने जन संचार केंद्र की गरिमा बनाए रखने और पत्रकारिता के अध्ययन को सुचारू रखने की बात कही.

जनसंचार केंद्र चलेगा गेस्ट फैकल्टी

वहीं विभाग अध्यक्ष विनोद शर्मा ने बताया कि गेस्ट फैकेल्टी के जरिए विभाग को विधिवत चलाया जाएगा. साथ ही विश्वविद्यालय प्रशासन और सरकार से परमानेंट फैकल्टी की भी मांग की जाएगी. उन्होंने बताया कि ऐडमिशन कमिटी का गठन कर दिया गया है, जो स्टूडेंट्स के एडमिशन को देखेगी.

आपको बता दें कि हरिदेव पत्रकारिता यूनिवर्सिटी बंद होने से पहले जन संचार केंद्र पर स्नातक और स्नातकोत्तर के कई पाठ्यक्रम चल रहे थे. वहीं हरिदेव पत्रकारिता यूनिवर्सिटी इसी सत्र से खासा कोठी में संचालित की जाएगी, जहां पर राजस्थान यूनिवर्सिटी में पढ़ाने वाले प्रोफेसर ही पढ़ाएंगे. एमजेएमसी में अब तक 95 आवेदन आ चुके है. वहीं दूसरे चरण की प्रक्रिया भी जल्द शुरू होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details