चाकसू (जयपुर).राजधानी जयपुर केचाकसू कस्बे में अचानक बढ़े कोरोना संक्रमण के चलते लिए गए निर्णय के तहत गुरुवार को बाजार की सभी दुकानें दोपहर में बंद कर दी गई. लेकिन कस्बे के अंदर की गलियों में चलने वाली दुकानें खुली रही. साथ ही फल और सब्जी वालों ने अपना बिक्री देर शाम तक जारी रखी.
पढ़ें:राजस्थान में फिर इतिहास पर रार, मेवाड़ और महाराणा प्रताप पर गरमाने लगी सियासत
गौरतलब है कि बुधवार को विधायक वेदप्रकाश सोलंकी ने पंचायत समिति सभागार में उपखंड अधिकारी ओमप्रकाश सहारण की उपस्थिति में ब्लॉक के सभी अधिकारियों के साथ आपातकालीन बैठक की थी. इस दौरान 25 जून से 30 जून तक कस्बे के बाजारों को पूरी तरह से बंद करने का निर्णय लिया गया था. इस दौरान बाजार बंद की पालना सख्ती से करवाने के भी निर्देश दिए गए थे. इसके चलते बुधवार को मुख्य बाजार सहित टोंक रोड पर संचालित दुकानें तो दोपहर 2 बजे तक बंद हो गई, लेकिन कस्बे के अंदर की गलियों में चलने वाली दुकानें खुली रहीं.
इसके अलावा कोटखावदा मोड़ पर फल-सब्जी वाले देर शाम तक डटे रहे. इस दौरान ना तो फल-सब्जी वालों ने मास्क लगा रखा था और ना ही खरीददारों ने मास्क लगाया था. इलाके में लोग सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते भी नहीं नजर आए.