राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर: चाकसू में 25 जून से 30 जून तक बाजार बंद करने का आदेश

जयपुर के चाकसू कस्बे में अचानक बढ़े कोरोना संक्रमण के चलते 25 जून से 30 जून तक कस्बे के बाजारों को पूरी तरह से बंद करने का निर्णय लिया गया है. निर्णय के तहत गुरुवार को चाकसू के बाजार की सभी दुकानें दोपहर बाद बंद कर दी गई.

चाकसू जयपुर न्यूज़, Markets closed,  corona infection
जयपुर के चाकसू कस्बे में कोरोना संक्रमण के मद्देनजर बाजार बंद

By

Published : Jun 26, 2020, 1:31 AM IST

चाकसू (जयपुर).राजधानी जयपुर केचाकसू कस्बे में अचानक बढ़े कोरोना संक्रमण के चलते लिए गए निर्णय के तहत गुरुवार को बाजार की सभी दुकानें दोपहर में बंद कर दी गई. लेकिन कस्बे के अंदर की गलियों में चलने वाली दुकानें खुली रही. साथ ही फल और सब्जी वालों ने अपना बिक्री देर शाम तक जारी रखी.

जयपुर के चाकसू कस्बे में फल और सब्जी वाले नहीं लगा रहे मास्क

पढ़ें:राजस्थान में फिर इतिहास पर रार, मेवाड़ और महाराणा प्रताप पर गरमाने लगी सियासत

गौरतलब है कि बुधवार को विधायक वेदप्रकाश सोलंकी ने पंचायत समिति सभागार में उपखंड अधिकारी ओमप्रकाश सहारण की उपस्थिति में ब्लॉक के सभी अधिकारियों के साथ आपातकालीन बैठक की थी. इस दौरान 25 जून से 30 जून तक कस्बे के बाजारों को पूरी तरह से बंद करने का निर्णय लिया गया था. इस दौरान बाजार बंद की पालना सख्ती से करवाने के भी निर्देश दिए गए थे. इसके चलते बुधवार को मुख्य बाजार सहित टोंक रोड पर संचालित दुकानें तो दोपहर 2 बजे तक बंद हो गई, लेकिन कस्बे के अंदर की गलियों में चलने वाली दुकानें खुली रहीं.

इसके अलावा कोटखावदा मोड़ पर फल-सब्जी वाले देर शाम तक डटे रहे. इस दौरान ना तो फल-सब्जी वालों ने मास्क लगा रखा था और ना ही खरीददारों ने मास्क लगाया था. इलाके में लोग सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते भी नहीं नजर आए.

पढ़ें:एक्शन में ACB, अब चूरू में 1 लाख 27 हजार की रिश्वत देते BDO और ग्राम सेवक गिरफ्तार

कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए कस्बे के बाजारों को 30 जून तक बंद कर दिया गया है, लेकिन अगर इसमें कस्बेवासी प्रशासन का सहयोग नहीं करेंगे तो सार्थक परिणाम मिलना मुश्किल है. वहीं, आमजन का कहना है कि संक्रमण के चलते प्रशासन ने जो बंद का निर्णय लिया है, उसका हम समर्थन करते हैं. लेकिन प्रशासन को भी मुस्तैद होकर नियम तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए, जिससे कि कोरोना संक्रमण के खतरे को खत्म किया जा सके.

3 बजे बंद होंगी मेडिकल की दुकानें

गुरुवार को चाकसू मेडिकल यूनियन के सदस्य हेमंत पारीक बताया कि आपसी सहमति से कस्बे में संचालित मेडिकल की दुकानें 3 बजे तक ही खोलने का निर्णय किया है. ऐसे में गुरुवार को कस्बे में संचालित मेडिकल दुकानें 3 बजे के बाद बंद नजर आई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details