जयपुर.जल जीवन मिशन में कथित घोटाले को लेकर ईडी की छापेमारी के बाद पूर्व पीएचईडी मंत्री महेश जोशी का बयान आया है. उन्होंने भाजपा पर राजनीतिक भावना से एजेंसी के दुरूपयोग का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि जलदाय विभाग उनके (भाजपा) पास है. पता कर लें कि कहां गड़बड़ी हुई है. ईडी को भेजना राजनीतिक प्रतिशोध है.
महेश जोशी ने मंगलवार शाम को मीडिया से बातचीत में कहा कि राजस्थान में फिर राजनीतिक भावना से ईडी का दुरुपयोग किया जा रहा है. सरकार बदल गई. सरकार बदलने के बाद विकास का कोई नया काम नहीं हुआ है. जिन बातों को लेकर पब्लिसिटी की जा रही है. बार-बार जल जीवन मिशन और जलदाय विभाग की बात की जाती है, उनके हाथ में जलदाय विभाग है, अब वह बताएं कि कहां गड़बड़ी हुई है. जल जीवन मिशन में किस टेंडर में गड़बड़ी हुई. इन सारी बातों की जानकारी वे खुद कर सकते हैं. उनके पास विभाग है, लेकिन ईडी को भेजना राजनीतिक प्रतिशोध है.
इसे भी पढ़ें-बांसवाड़ा में ईडी की एंट्री, जल जीवन मिशन में ठेकेदार के घर पर की छापेमारी