जयपुर. राजधानी के आदर्श नगर थाना इलाके में 27 नवंबर को मुनीम को बातों में उलझा कर 10 लाख रुपए लूटकर ले जाने वाली गैंग के शातिर बदमाशों का अहम सुराग पुलिस के हाथ लगा है. डीसीपी ईस्ट, राहुल जैन ने बताया, कि बदमाशों का अहम सुराग हाथ लगने पर स्पेशल टीम का गठन कर उनकी धरपकड़ के लिए भेजा गया है. दूसरे राज्य की पुलिस के साथ मिलकर जयपुर पुलिस की स्पेशल टीम बदमाशों को गिरफ्तार करने के लिए दबिश दे रही है.
जयपुर: 10 लाख की लूट के आरोपियों का मिला सुराग, धरपकड़ के लिए बनी स्पेशल टीम सक्रिय
जयपुर में कुछ दिनों पहले हुई लूट की वारदात को अंजाम देने वाली गैंग के शातिर बदमाशों का अहम सुराग पुलिस के हाथ लगा है. अब बदमाशों की धरपकड़ के लिए एक स्पेशल टीम का गठन कर दूसरे राज्य में भेजा गया है.
जयपुर: मुनीम से लूट के आरोपियों का मिला सुराग
पढ़ें- भीलवाड़ा में एक्सप्लोजिव्स व्यवसायी के आवास और व्यवसाय पर वाणिज्य विभाग की रेड
पुलिस की पड़ताल में ये बात भी सामने आई है, कि राजधानी के नाहरगढ़ थाना इलाके में भी इसी गैंग ने एक व्यापारी को बातों में उलझा कर लाखों रुपए की लूट की वारदात को अंजाम दिया है.