जयपुर.राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले के खंडार में रहने वाले जूना अखाड़ा, उज्जैन के थानापति महंत बालकानंद गिरी को लॉरेंस विश्नोई गैंग के नाम से धमकी देने का मामला सामने आया है. उन्होंने जयपुर में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से भी मुलाकात की है. सवाई माधोपुर एसपी हर्षवर्धन अग्रवाला का कहना है कि खंडार थाने में महंत बालकानंद गिरी ने मुकदमा दर्ज करवाया है. जिसमें लॉरेंस गैंग की ओर से फिरौती मांगने की शिकायत दी है. हम जांच कर रहे हैं. जिस मोबाइल नंबर से कॉल किया गया है. उसके जरिए पहले छोटी-मोटी फ्रॉड की वारदातों को भी अंजाम दिया गया है. हम जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार कर लेंगे. एहतियात के तौर पर महंत बालकानंद गिरी को पुलिस सुरक्षा मुहैया करवाई गई है.
दरअसल, जूना अखाड़ा उज्जैन के थानापति महंत बालकानंद गिरी ने शुक्रवार को जयपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. जिसमें उन्होंने बताया कि उनके मोबाइल नंबर पर 29 दिसंबर को एक कॉल आया. कॉल करने वाले ने खुद को लॉरेंस विश्नोई गैंग से जुड़ा हुआ बताकर बालकानंद गिरी से 20 करोड़ की फिरौती मांगी और रुपए नहीं देने पर सुखदेव सिंह गोगामेड़ी जैसा हश्र करने की धमकी दी है.
पढ़ें:लॉरेंस के गुर्गे ने ज्वेलर को धमकी देकर 5 लाख रुपए की मांगी रंगदारी, पुलिस जुटी जांच में