राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

महिला सशक्तिकरण पर 'द अरावली प्रिंसेस' नॉवेल लांच - AARTI ROY

लेखिका आरती राय की पुस्तक 'द अरावली प्रिंसेस' के नॉवेल का लोकार्पण किया गया. जिसमें गुलाबी नगरी में रहने वाली एक लड़की की कहानी बताई गई है.

अपनी नॉवेल 'द अरावली प्रिंसेस' को लांच करती आरती राय

By

Published : Apr 27, 2019, 9:51 PM IST

जयपुर.सी स्कीम स्थित क्रॉसवर्ड में लेखिका आरती राय की पुस्तक 'द अरावली प्रिंसेस' के नॉवेल का लोकार्पण समारोह आयोजित किया गया. लेखिका ने अपने इस नॉवेल में एक महिला सशक्तिकरण स्वतंत्रता को शब्दों के जरिए बयां करने की कोशिश की है. वहीं उन्होंने यह दर्शाया है कि भले ही आज महिला कितनी भी सशक्त हो गई है लेकिन आज भी पूरी तरह से स्वतंत्रता नहीं है. इस नावेल की कहानी गुलाबी नगरी के आसपास घूमती हुई नजर आती है, जिसको लेकर आरती ने बताया कि जयपुर शहर की भावनाओं को लेकर किताब लिखी.

महिला सशक्तिकरण पर 'द अरावली प्रिंसेस' नॉवेल किया लांच

जिसमें अहम किरदार जयपुर की रहने वाली एक लड़की का है, जिसे एक विदेशी से प्यार हो जाता है और अपनी दोस्त के साथ मिलकर इस प्यार को पाने की कोशिश करती है. आरती का यह पहला नॉवेल है जिसकी प्रेरणा जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के दौरान मिली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details