जयपुर. कांग्रेस प्रत्याशी कृष्णा पूनिया ने भाजपा व पीएम मोदी पर निशाना साधा है. पूनिया का कहना है कि मेरे नाम से भाजपा सोशल मीडिया पर दुष्प्रचार कर रही है कि मैंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है और राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को समर्थन दे दिया है. यह दुष्प्रचार ही साफ तौर पर बताता है कि मैं इस सीट पर कितनी मजबूत हूं. साथ पूनिया कहा जब शुरुआत हुई थी तो भी भाजपा ने दुष्प्रचार किया कि कांग्रेस मेरा टिकट बदलने वाली है. लेकिन जैसे-जैसे कृष्णा पूनिया मजबूत हुई आज हालात सबके सामने है. पूनिया ने जयपुर ग्रामीण की जनता से कहा कि उन्होंने जो वादे किए हैं, वह पूरे करेंगे और यह चुनाव मुद्दों का चुनाव है ना कि झूठे वादों का.
वहीं कृष्णा पूनिया ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि मोदी के पास अपने मंत्री के लिए कहने को कुछ नहीं है. इसीलिए अपने मंत्री का नाम नहीं ले पा रहे है. साथ ही सादुलपुर से अपना खुद का वोट नहीं दे पाने पर उन्होंने कहा कि चुनाव में ऐसा हो जाता है. दरअसल कृष्णा पूनिया जयपुर ग्रामीण की वोटर ना होकर सादुलपुर की वोटर है.