राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

खाचरियावास ने पायलट के भाजपा में जाने की चर्चा पर लगाया विराम, कहा-मेरी उनसे बात हुई है वो नहीं जा रहे

पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के बीजेपी में शामिल होने को लेकर चल रही चर्चाओं पर कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने विराम लगा दिया है. खाचरियावास ने केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के बयान का खंडन करते हुए कहा कि पायलट बीजेपी में शामिल नहीं हो रहे, मेरी उनसे बात हो गई है.

Khachariawas end discussion of Pilot joining BJP
खाचरियावास ने पायलट के भाजपा में जाने की चर्चा पर लगाया विराम

By

Published : Apr 15, 2023, 6:14 PM IST

खाचरियावास ने पायलट के भाजपा में जाने की चर्चा पर लगाया विराम

जयपुर. प्रदेश कांग्रेस में हर दिन सियासी घटनाक्रम बदल रहे हैं. गहलोत सरकार बनने के 1 साल बाद से शुरू हुआ कांग्रेस का सियासी ड्रामा अभी भी जारी है. हाल ही में पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने बीजेपी सरकार में घोटाले की जांच की मांग को लेकर अपनी ही सरकार के खिलाफ अनशन कर दिया. उसके बाद बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने पायलट की तारीफ की और बीजेपी में आने पर उनका स्वागत करने की बात कही. शेखावत के बयान के बाद सियासी गलियारों में चर्चा जोरों पर हुई कि कहीं सचिन पायलट बीजेपी तो ज्वाइन नहीं कर रहे हैं. इन चर्चाओं पर गहलोत सरकार में कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने विराम लगा दिया है. कांग्रेस के ओबीसी विभाग के कार्यालय उद्घाटन के दौरान शनिवार को मीडिया से बात करते हुए प्रताप सिंह ने कहा कि सचिन पायलट बीजेपी में शामिल नहीं होंगे, मेरी उनसे बात हो गई है. उन्होंने इन सब चर्चाओं को गलत बताया.

ये भी पढ़ेंःगजेंद्र सिंह शेखावत ने इशारों में सचिन पायलट को दिया भाजपा का निमंत्रण, बोले-नरेंद्र मोदी को स्वीकारना होगा अपना नेता

हमसब एकजुट हैं, आगामी चुनाव साथ में लड़ेंगेः प्रताप सिंह खाचरियावास ने केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के बयान का खंडन करते हुए कहा कि पायलट से मेरी इस मामले में बात हो गई है. खाचरियावास ने कहा कि पार्टी में किसी तरह की तकरार नहीं है. हम सब एकजुट हैं,आने वाले विधानसभा चुनाव में एकजुटता के साथ चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि पहले भी हम साथ थे, तब सरकार बनी थी. अभी भी हम साथ हैं तो सरकार बनाएंगे. पार्टी में छोटी मोटी बातें हुई थी, लेकिन सब खत्म हो गई है. अब किसी तरह का कोई मतभेद और मनभेद नहीं है. एकजुटता के साथ आने वाले विधानसभा चुनाव में जनता के बीच में जाएंगे. खाचरियावास ने केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को लेकर कहा कि उन्होंने जो बात कही है, उसमें कोई आधार नहीं है. सचिन पायलट से मेरी पहले भी बात होती थी, अभी भी बात हुई है. वह बीजेपी में शामिल नहीं हो रहे हैं.

ये भी पढ़ेंःRajasthan Congress Crisis: सचिन पायलट पर कार्रवाई की संभावना नहीं, अशोक गहलोत कर समझौते की कोशिश

पायलट के समर्थन में खाचरियावासः बता दें कि इससे पहले भी प्रताप सिंह खाचरियावास सचिन पायलट के समर्थन में बयान दे चुके हैं. हालांकि करीब ढाई साल पहले जब कांग्रेस में सियासी संकट आया था, उस वक्त प्रताप सिंह खाचरियावास सचिन पायलट के साथ नहीं थे, लेकिन पिछले 6 महीने से खाचरियावास अलग-अलग मामलों में सचिन पायलट का समर्थन करते हुए दिखे हैं. हाल ही में विधानसभा के बजट सत्र के दौरान भी खाचरियावास ने विधायक दल की बैठक बुलाने की पायलट की मांग का समर्थन किया था. इसके बाद जब सचिन पायलट ने पूर्ववर्ती सरकार के घोटाले की जांच की मांग को लेकर 1 दिन का अनशन किया था. उस वक्त भी उन्होंने समर्थन किया और कहा था कि जनता से जो वादा करके हम सत्ता में आए हैं तो, हमारी जिम्मेदारी बनती है कि हम उन वादों को पूरा करें.

शेखावत ने किया था पायलट का स्वागतः बता दें कि केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट को लेकर कहा था कि जो जनाधार वाले नेता हैं. जिनके साथ जन समर्थन है, अगर वह बीजेपी में शामिल होते हैं तो उनका स्वागत है. अपने इस बयान के दौरान शेखावत ने सचिन पायलट का नाम नहीं लिया था. हालांकि शेखावत ने तो यह भी कहा कि जो भी बीजेपी में शामिल हो उन्हें पार्टी की रीति और नीति के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना नेता स्वीकार करना होगा. गजेंद्र सिंह शेखावत वही नेता हैं जिन पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपनी सरकार गिराने का आरोप लगाते रहे हैं. ढाई साल पहले जब कांग्रेस में सियासी संकट आया था उसके लिए भी सीएम गहलोत ने गजेंद्र सिंह शेखावत को ही जिम्मेदार ठहराया था.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details