जयपुर. विधानसभा खत्म होने के बाद मीडिया से रूबरू होते हुए नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि हम वोटों का चश्मा उतार कर अभियुक्त को अभियुक्त के हिसाब से देखना शुरू करें और सख्ती से कार्रवाई करें तो अपराध काबू में आ सकते हैं. इसके बावजूद भी सरकार कानून लाती है तो लाए, हम उसको पढ़ेंगे और समझेंगे. लेकिन इसकी आवश्यकता नहीं है.
पहलू खान मामले की दोबारा जांच पर कटारिया का बयान, कहा- गौ तस्करी करते हैं तभी तो झगड़े होते हैं...
राजस्थान विधानसभा में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मॉब लिंचिंग और ऑनर किलिंग को लेकर कानून बनाने की घोषणा की है. लेकिन नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कहा है कि इसके लिए कानून बनाने की आवश्यकता नहीं है. उन्होंने कहा कि हम रोज नए-नए कानून बनाते जाएं और काम कुछ ना करें तो ऐसा संभव नहीं है.
कटारिया ने मंगलवार को कहा कि हम रोज-रोज नए नए कानून बनाएं और काम कुछ ना करें तो इससे कोई फायदा नहीं है. वहीं, पहलू खान मामले को लेकर उन्होंने कहा कि हमारी रिकॉर्ड में वह गौ तस्कर है, जबकि कांग्रेस के लोग कहते हैं कि यह गौ भक्त है. पहलू खान के मामले की जांच सरकार दोबारा करेगी, इस सवाल पर उन्होंने कहा कि गौ तस्करी करते हैं तभी तो झगड़े होते हैं.
कटारिया ने कहा कि पहलू खान मामले में जांच की गई तो पता चला कि उस पर कई मामले दर्ज हैं. जिसमें उसकी गौ तस्कर के रूप में पहचान की गई है. जब उनसे पूछा गया कि पहलू खान आपके नजर में क्या है तो उन्होंने कहा कि रिकॉर्ड में वह गौ तस्कर है.