जयपुर. एनआईए ने उदयपुर में हुए कन्हैया लाल जघन्य हत्याकांड (Kanhaiyalal murder case) में गुरुवार को दो पाकिस्तानियों सहित 11 आरोपियों के खिलाफ (challan presented in NIA court) एनआईए कोर्ट में चार्जशीट पेश की है. एनआईए द्वारा कोर्ट में पेश की गई चार्जशीट में इस बात का जिक्र किया गया है कि आरोपी कट्टरपंथी है, जो भारत के भीतर और बाहर प्रसारित किए जा रहे आपत्तिजनक ऑडियो, वीडियो व संदेशों से प्रेरणा लेते थे.
एनआईए के अनुसार 28 जून को उदयपुर में कन्हैया लाल तेली की दो हमलावरों की ओर से निर्मम हत्या की गई थी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित कर देशभर में जनता के बीच दहशत और आतंक पैदा किया गया. इस पर 29 जून को उदयपुर जिले के धानमंडी थाने में एफआईआर दर्ज की गई और बाद में एनआईए ने केस को अपने अंडर में लेते हुए एफआईआर दर्ज कर जांच करना शुरू की. एनआईए की ओर से की गई जांच में यह तथ्य सामने आए की हत्या करने वाले आरोपी एक आतंकी गिरोह मॉड्यूल के रूप में काम कर रहे हैं. जिन्होंने बदला लेने की साजिश के तहत वारदात को अंजाम दिया.
पढ़ें.कन्हैयालाल हत्याकांड: 150 दिन बाद भी आरोपियों के खिलाफ NIA नहीं पेश कर सकी चार्जशीट
कट्टरपंथी हैं हत्यारेःएनआईए की ओर से कोर्ट में पेश की गई चार्जशीट में इस बात का जिक्र किया गया है कि आरोपी कट्टरपंथी हैं, जो भारत के भीतर और बाहर प्रसारित किए जा रहे आपत्तिजनक ऑडियो, वीडियो व संदेशों से प्रेरणा लेते थे. आरोपियों ने घातक चाकू व हथियारों की व्यवस्था की और कन्हैया लाल की उसकी फेसबुक पोस्ट की प्रतिक्रिया में हत्या कर दी. इसके साथ ही दिनदहाड़े उसकी दुकान में एक सहकर्मी पर हमला किया. आरोपियों ने हत्या का वीडियो बना उसे सोशल मीडिया पर वायरल किया और भारत के लोगों के बीच में आतंक फैलाने के इरादे से एक धमकी भरा वीडियो भी शूट कर वायरल किया.