राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नामांकन के बाद ज्योति खंडेलवाल ने किया दावा, बोली- जयपुर की बेटी भी हूं और बहू भी, जनता का आशीर्वाद जरूर मिलेगा - जयपुर

प्रदेश की राजधानी जयपुर शहर से कांग्रेस की प्रत्याशी ज्योति खंडेलवाल ने आज नामांकन पत्र दाखिल किया. नामांकन दाखिले के वक्त ज्योति खंडेलवाल के साथ महिलाएं बड़ी संख्या में मौजूद रही.

जयपुर शहर से नामांकन दाखिले के बाद ज्योति खंडेलवाल ने भरी हुंकार

By

Published : Apr 11, 2019, 7:31 PM IST

Updated : Apr 11, 2019, 10:14 PM IST

जयपुर. प्रदेश की राजधानी जयपुर शहर से कांग्रेस की प्रत्याशी ज्योति खंडेलवाल ने आज नामांकन पत्र दाखिल किया. जिला निर्वाचन अधिकारी जगरूप यादव के समक्ष ज्योति खंडेलवाल ने नामांकन पत्र दाखिल किया. नामांकन दाखिले के बाद ज्योति ने कहा राहुल गांधी ने 25 में से 4 सीटों पर महिला उम्मीदवार उतार कर उनपर भरोसा जताया है.

नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद ज्योति खंडेलवाल ने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रदेश की 25 में से 4 लोकसभा सीटों पर महिलाओं को उम्मीदवार बना कर उन पर बड़ा भरोसा किया है. इससे साफ होता है कि कांग्रेस की कथनी और करनी में अंतर नहीं है. साथ ही ज्योति खंडेलवार ने यह भी बताया कि बीजेपी की कथनी और करनी में बहुत अंतर है.

जयपुर शहर से नामांकन दाखिले के बाद ज्योति खंडेलवाल ने भरी हुंकार

उन्होंने कहा कि वह जयपुर की बेटी भी हैं और बहु भी है. ऐसे में उन्हें जयपुर से अपार समर्थन मिल रहा है और आने वाले नतीजों में वह जीत दर्ज करेगी. ज्योति खंडेलवाल ने कहा कि वह जयपुर की महापौर भी रह चुकी है. जयपुर को और जयपुर की समस्या को भली-भांति जानती है. उन्होंने कहा 5 साल तक महापौर रहते हुए जयपुर की समस्याओं को पूरा करने और जयपुर के विकास में कोई कमी नहीं रखी थी. ऐसे में इसका फायदा भी उन्हें मिलेगा.

ज्योति खंडेलवाल की सभा से लेकर नामांकन पत्र दाखिल करने तक बड़ी संख्या में महिलाएं उनके साथ थी. महिलाओं से जब इस बारे में बात की तो उन्होंने कहा कि देश की आधी आबादी यानी जो महिला हैं वह पूरी तरीके से इस बार ज्योति खंडेलवाल के साथ है क्योंकि एक महिला को इस सीट पर मौका मिला है. जयपुर में इस बार ज्योति खंडेलवाल को महिला होने के नाते महिलाओं के बड़ी तादाद में वोट मिलेंगे. नामांकन रैली में शामिल होने आई महिलाओं ने कहा कि ज्योति खंडेलवाल पहले भी जयपुर की महापौर रह चुकी हैं.

Last Updated : Apr 11, 2019, 10:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details