राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चैत्र नवरात्रों में यात्रियों के लिए खुशखबरी, रेलवे ने बढ़ाया ट्रेनों का ठहराव

चैत्र नवरात्रों में रेलवे ने यात्रियों को बड़ी राहत दी है. चैत्र नवरात्र मेले 2019 के अवसर पर यात्रियों के लिए राजस्थान ने गुजरने वाली दो ट्रेनों का स्टापेज बढ़ा दिया है.

जयपुर रेलवे स्टेशन.

By

Published : Apr 3, 2019, 2:18 AM IST

जयपुर. चैत्र नवरात्रों में रेलवे ने यात्रियों को बड़ी राहत दी है. चैत्र नवरात्र मेले 2019 के अवसर पर यात्रियों के लिए राजस्थान ने गुजरने वाली दो ट्रेनों का स्टापेज बढ़ा दिया है. अब ये रेलगाड़ियां निर्धारित स्टेशनों ने अधिक स्टेशन पर रुकेंगी.

देखें वीडियो.

हावड़ा-जोधपुर / बीकानेर-हावड़ा एक्सप्रेस रेल सेवाओं का ठहराव बढाया गया है. रेलवे प्रशासन की ओर से चैत्र नवरात्रि मेले 2019 के अवसर पर रेलवे यात्रियों की मांग को देखते हुए हावड़ा जोधपुर बीकानेर हावड़ा एक्सप्रेस रेल सेवाओं का विंध्याचल स्टेशन पर ठहराव दिया जा रहा है. वहीं पुरी-जोधपुर-पुरी एक्सप्रेस का डोंगरगढ़ स्टेशन पर अस्थाई ठहराव दिया जा रहा है. चैत्र नवरात्रि मेले के अवसर पर एक्सप्रेस रेल सेवाओं का ठहराव होने से यात्रियों को काफी सुविधाएं मिलेंगी.

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा ने बताया कि गाड़ी संख्या 12307 हावड़ा-जोधपुर/ बीकानेर एक्सप्रेस रेल सेवा 6 अप्रैल से 19 अप्रैल तक विंध्याचल स्टेशन पर 11:11 बजे आगमन और 11:12 बजे प्रस्थान करेगी. गाड़ी संख्या 12308 /22308 जोधपुर/ बीकानेर हावड़ा एक्सप्रेस रेल सेवा 6 अप्रैल से 19 अप्रैल तक विंध्याचल स्टेशन पर 15:11 बजे आगमन और 15:12 बजे प्रस्थान करेगी. नवरात्र के अवसर पर इन एक्सप्रेस रेल सेवाओं का 1 मिनट के लिए दिया जा रहा है.

रेलवे प्रशासन की ओर से मां बम्लेश्वरी मंदिर में होने वाली अतिरिक्त यात्री भार को देखते हुए पुरी-जोधपुर-पुरी एक्सप्रेस का 6 अप्रैल से 14 अप्रैल तक डोंगरगढ़ स्टेशन पर स्थाई ठहराव दिया जा रहा है. डोंगरगढ़ स्टेशन पर चैत्र नवरात्रि मेले के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के लिए गाड़ी संख्या 20813 पुरी-जोधपुर 6 अप्रैल से 14 अप्रैल तक डोंगरगढ़ स्टेशन पर 7:10 बजे आगमन और 7:12 बजे प्रस्थान करेगी. गाड़ी संख्या 20814 जोधपुर- पुरी एक्सप्रेस 6 अप्रैल से 14 अप्रैल तक डोंगरगढ़ स्टेशन पर 17:48 बजे आगमन और 17:50 बजे प्रस्थान करेगी. इस रेल सेवा का डोंगरगढ़ स्टेशन पर 2 मिनट का ठहराव दिया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details