जयपुर. बच्चों की नर्व और ब्रेन की जांच के लिए एस एम एस अस्पताल में भेजा जाता था. लंबी लाइन में लगना होता थी. जिससे बच्चों को समस्या होती थी, लेकिन अब जेके लोन अस्पताल में ही यह जांच हो सकेगी.
दरअसल जेके लोन अस्पताल में बेरा टेस्ट यानी ब्रेनस्टेम एवोक्ड रिस्पांस ऑडियोमेट्री और एनसीवी यानी नर्व कंडक्शन वेलोसिटी के मरीज बड़ी संख्या में सामने आ रहे हैं.वहीं ब्रेन टेस्ट उन बच्चों का होता है जो सुन नहीं पाते हैं. वहीं एनसीवी टेस्ट उन बच्चों का होता है जो तंत्रिका रोग से पीड़ित हैं, लेकिन अब यह सभी जाति जेकेलोन में उपलब्ध रहेगी और बच्चों को एस एम एस अस्पताल नहीं जाना होगा.