जयपुर. राजधानी के ज्योति नगर थाना इलाके में एक युवक ने लॉकडाउन से बंद पड़े अपने ढाबे में जाकर लोहे की जंजीर से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस से मिली सूचना के आधार पर मृतक युवक का नाम मेहुल बताया जा रहा है जिसका ज्योति नगर स्थित कृष्णा नगर में एक ढाबा था. लॉकडाउन के समय से ही ढाबा बंद चल रहा है. वहीं ढाबे के पास स्थित एक जमीन को लेकर भी लंबे समय से विवाद चल रहा है जिसको लेकर कोर्ट में केस भी जारी है. जमीन के विवाद को लेकर हाल ही में दो पक्षों की ओर से ज्योति नगर थाने में भी परिवाद दर्ज करवाया गया था जिसकी जांच पुलिस कर रही है.
पुलिस ने बताया कि ढाबा संचालक मेहुल रविवार शाम को मोबाइल में बैटरी नहीं होने की बात कहकर अपना मोबाइल, पर्स और अंगूठी घर पर ही रख कर निकल गया और कुछ देर में आने की बात कही. जब वह देर रात 12 बजे तक भी घर नहीं लौटा तो उसके परिजनों ने ढाबे के पास रहने वाले एक रिश्तेदार को फोन कर ढाबे पर जाने को कहा. रिश्तेदार जब ढाबे पर पहुंचा तो उसमें अंदर से कुंडी लगी हुई थी जोर लगाकर जब दरवाजा तोड़ा तो मेहुल ढाबे के अंदर लोहे की जंजीर से झूलता हुआ पाया गया.