राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सचिन पायलट पर राजेंद्र राठौड़ का तंज, कहा- 11 जून को कौन होगा नौ-दो-ग्यारह वक्त बताएगा

नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने एक बार फिर कांग्रेस में चल रही कलह को लेकर पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट पर तंज कसा है. राठौड़ ने बुधवार को बीजेपी मुख्यालय पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि 11 जून को कौन नौ दो ग्यारह होगा पता नहीं.

By

Published : Jun 7, 2023, 9:59 PM IST

jaipur rajendra rathore taunt on sachin pilot
सचिन पायलट पर राजेंद्र राठौड़ का तंज

सचिन पायलट पर राजेंद्र राठौड़ का तंज

जयपुर. पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट 11 जून को क्या निर्णय लेने जा रहे हैं, इसको लेकर सियासी गलियारों में कई तरह की चर्चाएं है. इन चर्चाओं के बीच कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा साफ कर दिया कि अब पार्टी में किसी तरह का कोई न मनभेद है और न मतभेद. सीएम अशोक गहलोत और पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के बीच सुलह हो चुकी है. ऐसे में अब बीजेपी कांग्रेस के इस किस्सा कुर्सी पर सवाल उठा रही है. नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि सचिन पायलट का प्लेन ऑटो मोड पर उड़ रहा हैं. 11 जून को कौन नौ दो ग्यारह होगा पता नहीं, लेकिन अगर अब पायलट सुलह की बात करेंगे तो से साफ हो जायेगा की अब तक जो भी भ्रष्ट्राचार के मुद्दे वो उठा रहे थे वो सिर्फ सिर्फ किस्सा कुर्सी का था.

ये भी पढ़ेंःअशोक गहलोत खुद करते हैं ईडी को आमंत्रित, कांग्रेस के पास चुनाव लड़ने के लिए कोई चेहरा नहीं : राजेंद्र राठौड़

11 जून को कौन होगा नौ दो ग्यारहः नेता पत्र राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि 11 जून को पायलट क्या करते हैं, यह उनका खुद का निर्णय है. उसे कांग्रेस पार्टी को देखना है, लेकिन ये जरूर है कि कांग्रेस की कलह हमारे सामने है. 11 तारीख को पायलट ने कई के काम किए हैं. अब आने वाली 11 तारीख को कौन नौ दो ग्यारह होगा यह तो आने वाला समय बताएगा ? बहरहाल सचिन पायलट का विमान ऑटो मोड उड़ रहा हैं. कहां जाकर उतरेगा यह मालूम नहीं, लेकिन यह जरूर कह सकते हैं कि कलह आज भी जारी है. एक दूसरे को अपमानित करने का काम और एक दूसरे को नीचा दिखाने का मंशा लगातार जारी है.

ये भी पढ़ेंःमहंगाई राहत कैंप में हो रहा सरकारी धन का दुरुपयोग, कांग्रेस की जमीन खिसकी : राजेंद्र राठौड़

चाय के प्याले में तूफान नहीं दिखताःराठौड़ ने कहा कि अब कांग्रेस प्रभारी कह रहे हैं कि सब कुछ ठीक हो गया. चाय के प्याले में तूफान नहीं दिखता. मगर जब भी चाय का प्याला खनकता है तो पूरी चाय बाहर गिर जाती है. इसलिए कांग्रेस में सब कुछ ठीक हो गया ऐसा नहीं है. आपस में जो झगड़े थे उनके वो आज भी लगातार बने हुए हैं. राठौड़ ने पायलट और गहलोत के बीच सुलह को लेकर कहा कि सचिन पायलट ने जिन जिन मुद्दों को लेकर जन संघर्ष यात्रा की थी. वो आज भी हैं. उन्होंने आरपीएससी को संदेश जारी किया था और उन्होंने कहा था कि सही तरीके से जांच होगी तो उसके तार ऊपर तक मिलेंगे.

पायलट लौटते हैं तो समझ लीजिए किस्सा कुर्सी का थाःसचिन पायलट जो कहा उन किरदारों के चेहरे सामने लाने में ईडी लगी हुई है, लेकिन अब पायलट सुलह की बात करते हैं. वापस जाते हैं तो निश्चित रूप से फिर वो मुद्दों की बात नहीं होगी, फिर यही कहा जाएगा कि किस्सा कुर्सी का था. राठौड़ ने कहा कि किस्सा कुर्सी में समाधान तब होता है. जब सत्ता में भागीदारी मिलती है और अगर सचिन पायलट को लेकर कोई समझौता हो गया तो समझ लेना कि सिर्फ और सिर्फ कुर्सी के लिए झगड़ा था. आम जनता के मुद्दों का नहीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details