राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर पुलिस की नाकामयाबी...पांच दिन बाद भी व्यापारी अपहरण मामले में पुलिस के हाथ खाली

जयपुर शहर के जवाहर सर्किल थाना इलाके में बीते 29 सितंबर की रात को हनुमान शर्मा का अपहरण कर उसे सुनसान स्थान पर ले जाने और उस पर जानलेवा हमला करने वाले बदमाशों को अब तक पुलिस नहीं पकड़ पाई है.

By

Published : Oct 4, 2019, 8:09 PM IST

जयपुर में व्यापारी अपहरण मामला, business kidnapping case in jaipur

जयपुर. राजधानी के जवाहर सर्किल थाना इलाके में बीते 29 सितंबर की रात को कुछ अज्ञात बदमाशो ने व्यापारी हनुमान शर्मा का अपहरण कर लिया था. ऐसे में पुलिस अबतक बदमाशों का कोई भी पता नही लगा पाई है.

व्यापारी का अपहरण कर फायरिंग करने वाले बदमाशों का नहीं लगा सुराग

वहीं, पुलिस के आला अधिकारियों का कहना है कि बदमाशों को नामजद कर लिया गया है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा. जिन बदमाशों ने अपहरण कर जानलेवा हमला करने की वारदात को अंजाम दिया है. वह बदमाश दूसरे राज्य के बताए जा रहे हैं.

एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम अशोक गुप्ता ने बताया कि वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों को नामजद कर लिया गया है और उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की अनेक टीम दबिश की कार्रवाई को अंजाम दे रही है. वहीं गुप्ता ने कहा कि वारदात में जिन हथियारों का प्रयोग किया गया था उनके बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है कि हथियार कहां से लाए गए थे.

पढ़े: एसटीपी नहीं बना, इसलिए जोधपुर स्टेशन का सफाई में नंबर 1 का ताज छिन गया

बता दें कि राजधानी में पिछले कई दिन पहले भी ऐसी अनेक वारदात घटित हो चुकि हैं, जिसमें बदमाशों ने हथियारों के दम पर बड़ी वारदातों को अंजाम दिया है. अब ऐसे में हथियारों की तस्करी को रोकना भी जयपुर पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती बन गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details