राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अंतरराज्यीय तस्कर गिरोह का सरगना गुरुदेव चढ़ा पुलिस के हत्थे, 2 देसी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद

जयपुर में पुलिस ने अवैध हथियारों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. तस्कर गिरोह का सरगना गुरुदेव उर्फ देबू को गिरफ्तार हो गया है.

जितेंद्र सिंह, एसएचओ, माणक चौक थाना

By

Published : May 29, 2019, 11:47 PM IST

जयपुर.माणक चौक थाना पुलिस ने अवैध हथियारों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. अवैध हथियार सप्लाई करने वाले सरगना गुरुदेव उर्फ देबू को गिरफ्तार कर लिया गया है. तस्कर के पास से दो देशी कट्टे और जिंदा कारतूस बरामद किया गया है.

बता दें कि हाल ही में माणक चौक थाना पुलिस ने अवैध हथियारों तस्करी के मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया था. जिनसे करीब डेढ़ दर्जन हथियार बरामद किए थे. जिसकी जांच में पकड़े गए आरोपियों ने हथियार सप्लायर गुरुदेव उर्फ देबू से हथियार खरीदना बताया था. जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुख्य सरगना की तलाश शुरू की. आखिरकार आज पुलिस ने हथियार सप्लायर मुख्य सरगना को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की गिरफ्त में आए हथियार सप्लायर सरगना गुरुदेव काफी मात्रा में राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, सहित कई राज्यों में अवैध रूप से हथियार सप्लाई कर चुका है.

जयपुर में अंतरराज्यीय तस्कर गिरोह का सरगना चढ़ा पुलिस के हत्थे

माणक चौक थाना एसएचओ जितेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पहले से लूट, आर्म्स एक्ट और शराब तस्करी के कई मामले दर्ज हैं. आरोपी ने 4 शादियां भी कर रखी है. जिनमें से एक में दहेज प्रकरण में जेल भी जा चुका है. आरोपी अंतर्राज्यीय अवैध हथियार सप्लायर है. इसके अन्य साथी जेल में बंद है, जिनकी जमानत करवाने के लिए रुपयों की आवश्यकता पूरी करने के लिए हथियार सप्लाई करने के लिए जयपुर पहुंचा था. लेकिन पहले ही पुलिस ने दबोच लिया.

आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह उत्तर प्रदेश और हरियाणा से कई हथियार खरीदकर अलग-अलग जगह के व्यक्तियों को सप्लाई किए हैं. इसके अलावा आरोपी ने अवैध हथियार कहां कहां सप्लाई किए हैं और कहां से खरीदे हैं. इस संबंध में पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. साथ ही आरोपी के अपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच की जा रही है. पुलिस पूछताछ में आरोपी से ओर भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details