चौमूं (जयपुर). जयपुर की विश्वकर्मा थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
बता दें, कि विश्वकर्मा थानाधिकारी मांगीलाल विश्नोई ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी उत्तर प्रदेश का रहने वाला है, जो हाल में पीड़िता के घर के पास के मकान में किराए पर रह रहा था. आरोपी 1 फरवरी की रात को पीड़िता को अपने साढू के मकान में ले गया, जहां उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया.