कालवाड़ (जयपुर).राजधानी की कालवाड़ थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पुलिस थाना चोमू से वर्ष 2007 के सड़क दुर्घटना प्रकरण के मामले में स्थाई वारंटी को गिरफ्तार किया है. स्थाई वारंटी 2 साल से फरार चल रहा था. जयपुर पश्चिम डीसीपी प्रदीप मोहन शर्मा के निर्देश पर सभी थाना अधिकारियों को निर्देशित कर आपराधिक मामले में फरार चल रहे स्टैंडिंग वारंटियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए थे.
जयपुर: 2 साल से फरार स्थायी वारंटी गिरफ्तार
जयपुर की कालवाड़ थाना पुलिस ने 2 साल से फरार चल रहे एक वारंटी को गिरफ्तार किया है. इस आरोपी के खिलाफ चौमूं थाने में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. आरोपी के खिलाफ साल 2007 में सड़क दुर्घटना प्रकरण में स्थायी वारंट जारी किया गया था.
डीसीपी द्वारा निर्देशित टीम में एडिशनल डीसीपी बजरंग सिंह शेखावत झोटवाड़ा, एसीपी हरिशंकर शर्मा, कालवाड़ थानाधिकारी गुरुदत्त सैनी हेड कांस्टेबल धर्मेंद्र यादव, कांस्टेबल सुनील सैनी, कांस्टेबल राजकिरण आदि द्वारा टीम गठित की गई. टीम द्वारा वांछित वारंटी पर निगरानी रखना शुरू किया गया.
मुखबिर की सूचना पर टीम ने आसपास के ग्रामीण क्षेत्र में दबिश देना शुरू किया. वहीं टीम को सहायता के लिए सुविधा मुहैया करवाई गई. तस्दीक करने पर स्थाई वारंटी को उसके मूल निवास से धर पकड़ा. पूछताछ पर स्थाई वारंटी चौमूं थाना से कई प्रकरणों के तहत फरार था. वारंटी शंकरलाल निवासी जोरपुरा थाना कालवाड़ को पकड़कर न्यायालय समक्ष पेश किया गया.