राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Jaipur Heritage Mayor Election 2020: हेरिटेज महापौर प्रत्याशी मुनेश गुर्जर और कुसुम यादव ने डाला वोटा, 2 बजे तक चलेगी मतदान प्रक्रिया

नगर निगम जयपुर हेरिटेज महापौर चुनाव 2020 को लेकर मतदान शुरू हो चुका है. सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक मतदान प्रक्रिया जारी रहेगी. नगर निगम हेरिटेज के 100 वार्डों के लिए नगर निगम हेरिटेज के मुख्यालय भवन के कमरा नंबर 105 में मतदान प्रक्रिया चल रही है. नगर निगम हेरिटेज के कांग्रेस के अब तक 25 से ज्यादा पार्षद वोट डाल चुके हैं. हेरिटेज की मेयर प्रत्याशी मुनेश गुर्जर ने भी अपना वोट डाल दिया है.

jaipur Heritage Mayor Election 2020, jaipur news, rajasthan news
नगर निगम जयपुर हेरिटेज महापौर चुनाव 2020 में बीजेपी-कांग्रेस में सीधा मुकाबला

By

Published : Nov 10, 2020, 1:24 PM IST

जयपुर. नगर निगम जयपुर हेरिटेज महापौर चुनाव 2020 ( Jaipur Heritage Mayor Election 2020 ) को लेकर मतदान शुरू हो चुका है. सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक मतदान प्रक्रिया जारी रहेगी. नगर निगम हेरिटेज के 100 वार्डों के लिए नगर निगम हेरिटेज के मुख्यालय भवन के कमरा नंबर 105 में मतदान प्रक्रिया चल रही है. नगर निगम हेरिटेज के कांग्रेस के अब तक 25 से ज्यादा पार्षद वोट डाल चुके हैं. हेरिटेज की मेयर प्रत्याशी मुनेश गुर्जर ने भी अपना वोट डाल दिया है.

दोपहर 2 बजे तक मतदान प्रक्रिया जारी रहेगी.

यह भी पढ़ें:Top 10 @ 1 PM: एक क्लिक में पढ़ें राजस्थान की 10 बड़ी खबरें...

वहीं, भाजपा की मेयर पद की प्रत्याशी कुसुम यादव ने वोट डाला है. भाजपा के पार्षद प्रत्याशी भी मतदान करने पहुंच रहे हैं. फिलहाल पार्षदों का मतदान केंद्र पर पहुंचने का सिलसिला जारी है. कांग्रेस पार्षदों को कड़ी सुरक्षा के बीच वोट के लिए लाया जा रहा है. मतदान प्रक्रिया के दौरान पुलिस की कड़ी सुरक्षा की गई है. भाजपा की महापौर प्रत्याशी कुसुम यादव ने मीडिया से बातचीत के दौरान विजय होने दावा किया. उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास को प्राथमिकता दी जाएगी. उन्होंने कहा कि जीतने के लिए हमारे पास पूर्ण बहुमत है. हम पूरी तरह आश्वस्त हैं कि भाजपा का हेरिटेज नगर निगम में बोर्ड बनेगा.

नगर निगम जयपुर हेरिटेज महापौर चुनाव 2020 को लेकर मतदान शुरू जारी है.

यह भी पढ़ें:SPECIAL: 1 साल में जयपुर बना पॉलिटिकल टूरिज्म का केंद्र, नेताओं की होती है बाड़ेबंदी

कांग्रेसी पार्षद मनोज मुद्गल ने कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी मुनेश गुर्जर के जीत का दावा किया. नगर निगम हेरिटेज में कांग्रेसी अपना बोर्ड बनाने जा रही है. कांग्रेस एकजुट है और 36 कोम को एक साथ लेकर चलने वाले लोग हैं. कांग्रेसी पार्षदों को सुबह बाड़ेबंदी से बस में बैठाकर हेरिटेज नगर निगम मुख्यालय लाया गया. जिसके बाद एक-एक करके मतदान करवाया जा रहा है. बता दें कि चुनाव परिणाम आने के बाद से ही सभी कांग्रेसी पार्षद पार्षदों की बाड़ेबंदी कर दी गई थी और दिल्ली रोड स्थित कूकस के पास होटल जयबाग में कांग्रेसी पार्षदों को रखा गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details