चौमूं (जयपुर). चौमूं क्षेत्र में बुधवार को जयपुर पश्चिम डीसीपी कावेंद्र सागर पुलिस थाने में शांति समिति और सीएलजी सदस्यों की बैठक लेने के लिए पहुंचे. वहीं शांति समिति की इस बैठक में डीसीपी ने अपने ऑपरेशन क्लीन स्वीप को लेकर शहर को नशा मुक्त करने की अपील की.
कमिश्नरेट कर रहे है पैदल गस्त उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति शहर में अवैध रूप से मादक पदार्थ के साथ नजर आता है तो उसके बारे में पुलिस को तत्काल प्रभाव से सूचना दी जाए. वहीं इस मीटिंग को समाप्त करने के पश्चात टाइगर साहब पुलिस जाब्ते को लेकर पैदल गश्त के लिए रवाना हो गए. थाना मोड़ से लेकर मुख्य बस स्टैंड, चौपड़ बाजार होते हुए रावण गेट पहुंचे. करीब 2 किमी तक पैदल गश्त करते हुए फिर से थाना मोड़ पहुंचे.
इस दौरान शहर में कई बड़े प्रतिष्ठानों पर डीसीपी सामने रुक कर लोगों से पुलिस कार्यशैली की जानकारी ली. वहीं सीसीटीवी कैमरे लगाने को लेकर भी दुकानदारों से बातचीत की. डीसीपी कावेंद्र सागर ने अपने प्रतिष्ठानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की अपील की. जिससे किसी भी तरह की शहर में कोई अप्रिय घटना ना हो और यदि कोई घटना घटे तो सीसीटीवी कैमरे की मदद से अपराधी पकड़ा जाए.
पढ़ेंः चुनाव से पहले भाजपा को लगा झटका, आधिपत्य जमाने में जुटी कांग्रेस
डीसीपी ने बताया कि पूरे कमिश्नरेट में पैदल गस्त शुरू की गई है. इससे आमजन में विश्वास और अपराधियों में डर बना रहे. बता दें कि चौमूं थाना अधिकारी हेमराज सिंह गुर्जर प्रतिदिन शाम को खुद पैदल गश्त करते हैं और इसकी सराहना खुद डीसीपी का कावेंद्र सागर ने की. इस दौरान अतिरिक्त उपायुक्त बजरंग सिंह एसीपी फूलचंद मीणा, थानाधिकारी हेमराज सिंह गुर्जर सहित कई पुलिस अधिकारी और क्यूआरटी का जाब्ता भी मौजूद रहा.