बस्सी (जयपुर).संभागीय आयुक्त के सी वर्मा शेल्टर रूम पर पहुंचकर मजदूरों से उनके हालचाल पूछा और स्थानीय उपखंड प्रशासन की ओर से की जा रही व्यवस्थाओं का जायजा लिया. आयुक्त ने दो दिन पहले भी उपखंड अधिकारी को आदेश दिए थे कि प्रवासी मजदूरों के लिए पानी के टैंकर के साथ-साथ मिट्टी के घड़े भी रखवाए जाएं, ताकि शेल्टर होम में मौजूद लोगों को पीने के लिए ठंडा पानी मिल सके.
निर्देश मिलने केबाद शेल्टर होम में मिट्टी के घड़े रखवाए गए और साफ-सफाई भी की गई. निरीक्षण के दौरान संभागीय आयुक्त को श्रमिकों ने बिहार जाने को लेकर घेर लिया, जिस पर संभागीय आयुक्त ने करीब एक हजार से ज्यादा प्रवासी मजदूरों को जल्द ही रेल से भेजने का आश्वासन दिलाकर संतुष्ट किया.