राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Jaipur Crime News: 5 हजार का इनामी दुष्कर्मी गिरफ्तार, 4 साल से था फरार

जयपुर मुख्यालय की सीआईडी क्राइम ब्रांच टीम को गुरुवार को बड़ी सफलता मिली है. पिछले चार साल से फरार चल रहे 5 हजार के इनामी रेपिस्ट को काफी मशक्कत के बाद क्राइम ब्रांच टीम ने गिरफ्तार कर लिया.

5 thousand rewarded rapist arrested
5 हजार का इनामी दुष्कर्मी गिरफ्तार, 4 साल से था फरार

By

Published : Apr 6, 2023, 11:01 PM IST

जयपुर. पुलिस मुख्यालय की CID क्राइम ब्रांच टीम ने नाबालिग को अगवा करके रेप के मामले में 4 साल से फरार चल रहे 5000 रुपये के इनामी आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. जयपुर शहर के ब्रह्मपुरी थाना इलाके से नाबालिग को अगवा करके दुष्कर्म के मामले में 4 साल से फरार चल रहे जयसिंहपुरा खोर निवासी आरोपी जिब्रान खान को जोहरी बाजार से दस्तयाब किया. गुरुवार को सीआईडी क्राइम ब्रांच टीम ने आरोपी को पकड़ कर ब्रह्मपुरी थाना पुलिस को सौंप दिया है.

पुख्ता सूचना पर किया अरेस्टःआरोपी की गिरफ्तारी पर डीसीपी नॉर्थ ऑफिस की ओर से 5000 रुपये का इनाम घोषित किया गया था. एडीजी क्राइम दिनेश एमएन ने बताया कि सीआईडी क्राइम ब्रांच की टीम लगातार अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई कर रही है. गुरुवार को हेड कांस्टेबल महेंद्र को रेप के मामले में 4 साल से फरार चल रहे आरोपी के बारे में सूचना मिली. पुख्ता सूचना के आधार पर आरोपी जिब्रान खान को पकड़ने के लिए डीआईजी क्राइम डॉ. राहुल प्रकाश की मॉनिटरिंग में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ के नेतृत्व में स्पेशल टीम गठित की गई. सीआईडी क्राइम ब्रांच की स्पेशल टीम में एसआई दयाराम, हेड कांस्टेबल महेंद्र, राम अवतार, राधा मोहन और कृष्ण गोपाल शामिल थे. पुलिस की टीम ने मौके पर दबिश देकर आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल की है.

ये भी पढ़ेंःनाबालिग छात्रा का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार, कॉल ट्रेस कर राजकोट से पकड़ा

पॉक्सो एक्ट में दर्ज हुआ था मुकदमाःआरोपी से ब्रह्मपुरी थाने में पूछताछ की जा रही है. डीआईजी क्राइम राहुल प्रकाश के मुताबिक आरोपी जिब्रान खान के विरुद्ध ब्रह्मपुरी थाने में वर्ष 2019 में धारा 363, 366A, 376 आईपीसी और पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज हुआ था. तकनीकी पुलिसिंग को अपनाते हुए सीआईडी की टीम ने वांछित इनामी की काफी जगह तलाश की थी. सूचना के आधार पर गुरुवार को जोहरी बाजार में रूप लक्ष्मी साड़ी शॉप के बाहर गाड़ी के पीछे खड़े आरोपी को टीम ने घेरा देकर डिटेन करने में सफलता हासिल की. आरोपी को पकड़ कर अग्रिम कार्रवाई के लिए ब्रह्मपुरी थाना को सौंप दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details