जयपुर.परिवादी ने अपनी माटी का समझकर जिन लोगों को नौकरी पर रखा उन्होंने ही एक साल में 6.50 करोड़ रुपयों का झोल कर दिया. कारोबारी ने पूरे साल कैश स्टेटमेंट और लेजर चैक नहीं किए क्योंकि उसे काम पर रखे दोनों व्यक्तियों पर भरोसा था (Jaipur Businessman Duped). दिसम्बर माह के अंत में जब अकाउंट्स और लेजर में गडबड़ मिली तो कारोबारी के होश उड़ गए. तब तक दोनों जालसाज करोड़ों रुपए का गबन करके वापस भारत लौट आए, जिसके बाद कारोबारी ने दुबई से भारत आकर वैशाली नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है.
मेहनत के बल पर बनाया मुकाम-प्रकरण की जांच कर रहे जांच अधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि कारोबारी महेन्द्र कुमार दुबई में कारोबार करते हैं, जो मूल रूप से वैशाली नगर स्थित नेमी सागर काॅलोनी के रहने वाले हैं. महेंद्र साल 2005 में दुबई चले गए थे, वहां पर उन्होनें तीन कपंनियां खोली और बड़ा कारोबार जमाया. साल 2019 में जयपुर आए थे तो परिचितों से मिले.
परिचितों ने कराई फ्रॉड पिता पुत्र से मुलाकात- इस दौरान वाॅल सिटी जयपुर निवासी घनश्याम और रामलाल से भी मुलाकात हुई. इन दोनों ने मोहित नाम के एक युवक को नौकरी पर रखने की बात कही. दोनों परिचितों के कहने पर मोहित को नौकरी पर रख लिया गया. उसके बाद पिता जयपाल को भी नौकरी पर रख लिया गया. इन लोगों को साल 2019 में नौकरी पर रखा गया. मोहित ने मन लगाकर काम किया और कारोबारी महेन्द्र कुमार का भरोसा जीत लिया. सेल्स का काम देख रहे मोहित को जल्द ही खुश होकर कारोबारी ने कैश और लेजर के काम पर प्रमोट कर दिया.