जयपुर. कांग्रेस के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट अपनी सरकार के खिलाफ जन संघर्ष यात्रा निकाल रहे हैं. यह यात्रा सोमवार को राजधानी जयपुर में सभा के साथ संपन्न हुई. इस दौरान सचिन पायलट ने भ्रष्टाचार के मुद्दे को उठाया तो, वहीं गहलोत सरकार में मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने अपनी सरकार को देश की सबसे भ्रष्ट और कमीशन खोर सरकार करार दिया. राजेंद्र गुढ़ा के बयान के बाद बीजेपी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर हमलावर हो गई है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने ट्वीट करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से नैतिकता के आधार पर तत्काल प्रभाव से इस्तीफा देने की मांग की है.
ये भी पढ़ेंःगहलोत के बयान पर सीपी जोशी का पलटवार, कहा-बौखलाहट में झूठ बोल रहे सीएम
नैतिकता बची है तो इस्तीफा दें सीएम गहलोतः बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आपकी सरकार के मंत्री आपकी ही सरकार पर भारत की सबसे भ्रष्ट और कमीशन खोर सरकार का आरोप लगा रहे हैं. क्या ऐसी स्थिति में आपको अपने पद पर बने रहना चाहिए ? अगर थोड़ी भी नैतिकता है तो आपको तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए.
ये भी पढ़ेंःबीजेपी प्रदेशाध्यक्ष का कांग्रेस पर हमला, बोले-वसुंधरा की योजनाओं को बंद कर उन्हीं के नाम पर लगा रहे राहत कैंप
ये कहा राजेंद्र गुढ़ा नेःबता दें कि सचिन पायलट की सभा के दौरान गहलोत सरकार के मंत्री राजेंद्र गुढ़ा नेअपनी सरकार को भ्रष्टाचारी और कमीशन खोर बताया. गुढ़ा ने कहा कि ईमानदार मुख्यमंत्री ने किस भाजपा के विधायक को खरीदने के लिए कितने करोड़ दिए उसके मेरे पास सुबूत है. राजस्थान में वर्तमान में गहलोत और वसुंधरा की मिली जुली सरकार है. उन्होंने कहा हमारी सरकार कर्नाटक की सरकार का जो 40% का भ्रष्टाचार का मामला था, उससे भी आगे चली गई है. हमारी सरकार ने भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. हमारी सरकार देश की सबसे भ्रष्ट सरकार बन गई है. सरकार का असाइनमेंट खराब हो गया है. हमारी सरकार ने भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. अब जनता का एकमात्र आशा की किरण सचिन पायलट हैं.
बीजेपी ने जारी किया वीडियोःबीजेपी ने राजेंद्र गुढ़ा के उस वीडियो को भी सोशल मीडिया पर शेयर किया जिसमें गुढ़ा ने अपनी सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाएं हैं. बीजेपी ने इस वीडियो के जरिए यह दिखाने की कोशिश की है कि गहलोत सरकार पर जो भ्रष्टाचार के आरोप विपक्ष के बीजेपी नेता लगा रहे हैं, वह सच है. अब विपक्ष ही नहीं बल्कि सत्तापक्ष में बैठे मंत्री भी खुलकर सार्वजनिक मंच से इस भ्रष्टाचार को स्वीकार कर रहे हैं.