जयपुर.प्रदेश के सरकारी स्कूलों में सोमवार 24 जून से प्रवेश उत्सव का दूसरा चरण शुरू होने जा रहा है. प्रवेश उत्सव को लेकर विभाग ने तैयारियां पूरी कर ली है. वहीं प्रदेश के सभी सरकारी स्कूल सोमवार को सुबह 7:30 बजे से खुलेंगे. प्रवेश उत्सव का दूसरा चरण 24 जून से 12 जुलाई तक चलेगा, जिसमें स्कूलों में नामांकन बढ़ाने पर जोर दिया जाएगा. प्रवेश उत्सव का पहला चरण 26 अप्रैल से 9 मई तक चला.
जयपुर: स्कूलों में प्रवेश उत्सव का दूसरा चरण 24 जून से, तैयारियां पूरी
प्रदेश के सरकारी स्कूलों में सोमवार 24 जून से प्रवेश उत्सव का दूसरा चरण शुरू होने जा रहा है. प्रवेश उत्सव को लेकर विभाग ने तैयारियां पूरी कर ली है. वहीं प्रदेश के सभी सरकारी स्कूल सोमवार को सुबह 7:30 बजे से खुलेंगे.
वहीं, प्रारंभिक निदेशालय में आने वाले जयपुर, दौसा और अलवर जिलों में पहले चरण में 2841 लड़कियों और 2629 लड़कों ने प्रवेश लिया. जिसमें एससी के 1413, एसटी के 828, ओबीसी के 1976, एसबीसी के 413 और जनरल के 852, यानी जयपुर, दौसा, अलवर जिलों में 5472 बच्चों ने प्रवेश लिया. अब 24 जून से स्कूल खुलने के साथ ही प्रवेश उत्सव का दूसरा चरण शुरू होगा.
जिसमें सरकारी स्कूलों में नामांकन बढ़ाने के साथ-साथ बच्चों के ठहराव पर जोड़ दिया जाएगा. आपको बता दें पिछले सत्र में ग्रीष्मकालीन छुट्टियों के बाद सरकारी स्कूल 19 जून को खुले थे, लेकिन इस बार शिक्षा मंत्री ने सरकारी स्कूलों को 24 जून को खोलने के आदेश दिए है.