जयपुर. बीकानेर के कोलायत और महाजन फील्ड रेंज में जमीन घोटाले के मामले में जारी जांच के तहत ईडी ने रॉबर्ट वाड्रा को आज फिर मुख्यालय में पूछताछ के लिए बुलाया है. वाड्रा के समर्थन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भीड़ ईडी कार्यालय के बहार लगना शुरू हो गई है.
वहीं कांग्रेस के खेल राज्य मंत्री अशोक चांदना भी ईडी कार्यालय के बाहर कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे. मंत्री अशोक चंदना कांग्रेस कार्यकर्ताओं से बातचीत करने के दौरान मीडिया कर्मियों को देखकर कार में बैठकर आगे निकल गए. मंत्री अशोक चांदना दो बार ईडी ऑफिस के सामने से गुजरे और आगे जाकर कार्यकर्ताओं के बीच रुककर बातचीत की. लेकिन इस दौरान चांदना ने मीडिया से दूरी बनाए रखी.
ED दफ्तर के बाहर गहलोत के मंत्री अशोक चंदना पहुंचे मंत्री अशोक चांदना का बार-बार ईडी ऑफिस के बाहर चक्कर लगाना चर्चा का विषय बना हुआ है. वहीं कांग्रेस कार्यकर्ताओं में यह चर्चा सामने आई है कि कांग्रेस कार्यकर्ता ईडी ऑफिस के बाहर केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर सकते हैं. और मंत्री अशोक चांदना भी कार्यकर्ताओं के साथ इस प्रदर्शन में शामिल हो सकते हैं.
दरअसल मनी लॉन्ड्रिंग मामले में रॉबर्ट वाड्रा से जयपुर स्थित ईडी ऑफिस में लगातार पूछताछ जारी है. ये पूरा मामला बीकानेर में जमीन घोटाले से जुड़ा हुआ है. जिसकी शिकायत पर ईडी ने इस पूरे प्रकरण की जांच शुरु की. वाड्रा ने कोलायत के गजनेर में तकरीबन 70 हेक्टेयर जमीन 72 लाख रुपए में खरीदी, और यह जमीन वाड्रा की कंपनी स्काई लाइट हॉस्पिटैलिटी द्वारा खरीदी गई.
वाड्रा की कंपनी ने जिस जीमन को खरीदा उसे एलीजनि कीनलीज नामक कंपनी को 5.15 करोड़ रुपए में बेच दिया. जिस कंपनी को जमीन वाड्रा के द्वारा बेचा गया. वह कंपनी भी रॉबर्ट वाड्रा की ही है. इस बात का खुलासा होने के बाद ही यह पूरा प्रकरण ईडी तक पहुंचा, और ईडी ने इसकी जांच शुरू की.