जयपुर.इस वर्ष उत्तर पश्चिम रेलवे ने 84.02 प्रतिशत समय पालन को प्राप्त कर भारतीय रेलवे में तीसरा स्थान हासिल किया है. उत्तर पश्चिम रेलवे की एक्सप्रेस ट्रेनों में समय अनुसार संचालन में वित्तीय वर्ष 2018-19 में 84.02 प्रतिशत समय पालन को प्राप्त किया है.
जयपुर : ट्रेन संचालन के समय पालन में उत्तर पश्चिम रेलवे तीसरे स्थान पर
इस वर्ष उत्तर पश्चिम रेलवे ने 84.02 प्रतिशत समय पालन को प्राप्त कर भारतीय रेलवे में तीसरा स्थान हासिल किया है.उ
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा ने बताया कि ट्रेनों को समय अनुसार संचालित करना प्राथमिकता में है. उत्तर पश्चिम रेलवे ने वर्ष 2018-19 में मेल / एक्सप्रेस ट्रेनों के संचालन में अच्छा प्रदर्शन कर 84.02 प्रतिशत समय पालन को प्राप्त किया है.
भारतीय रेल में कुल 17 जोन है. मार्च 2019 में उत्तर पश्चिम रेलवे ने ट्रेनों के संचालन में 79.02 प्रतिशत समय पालन को प्राप्त किया. जो भारतीय रेलवे में मार्च माह में दूसरा स्थान रहा.
रेलवे पर गाड़ियों का समय अनुसार संचालित करने के लिए विभिन्न स्तरों पर नियमित मॉनिटरिंग की जाती है. इसके साथ ही उन्होंने रेल यात्रियों से भी अपील करते हुए कि ट्रेनों में अनाधिकृत चैन पुलिंग ना करें. इससे गाड़ियों की समय पालनता पर प्रभाव पड़ता है.